भोपाल

Loksabha Election 2024: आप भी देख सकते हैं पीएम मोदी को करीब से, यहां से गुजरेगा काफिला

भोपाल में मेगा रोड शो से पहले पीएम मोदी सागर और हरदा में करेंगे चुनावी सभाएं, 20 दिन में पीएम मोदी का एमपी में पांचवा दौरा, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

भोपालApr 26, 2024 / 05:43 pm

Sanjana Kumar

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मेगा रोड शो करने वाले हैं। इसे लेकर भाजपा ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं और थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला गुजरने वाला है। तो अगर आप भी पीएम मोदी को और उनकी चाक चौबंद सुरक्षा को करीब से देखना चाहते हैं, तो जरूर पढ़ें ये खबर…
दरअसल 24 अप्रैल को शाम सात बजे पुराने भोपाल शहर में पीएम मोदी मेगा रोड शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी मतदाताओं को संबोधित भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री के बुधवार के कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए दिल्ली से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों का दल राजधानी पहुंच चुका है। जिन रूट्स से पीएम का काफिला गुजरने वाला है उन रूट्स पर आज पीएम मोदी के दौरे की रिहर्सल शुरू होने वाली है। 24 अप्रैल से पहले पीएम के रोड शो का शानदार नजारा आपको भी जोश से भर देगा।

इन रूट्स पर होने वाली है रिहर्सल

बता दें कि पीएम मोदी का एमपी की राजधानी भोपाल में 24 अप्रेल को 5वां दौरा है। इससे पहले 22 अप्रेल को उनका डमी रोड शो उन्हीं रूट्स से गुजरने वाला है। थोड़ी देर में भोपाल के ओल्ड विधान सभा से चाक चौबंद सुरक्षा के बीच डमी पीएम मोदी और उनका डमी काफिला गुजरेगा। ऐसे में आपके पास मौका है पीएम मोदी और उनकी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को करीब से देखने का। ओल्ड विधान सभा रूट पर जाएं यहां शुरू होने वाली है रिहर्सल…

पुलिस कमिश्नर ने लिया जायजा


पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एसपीजी ने रविवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान 50 से अधिक वाहनों का काफिला सड़क पर दौड़ता दिखा। लगभग 2000 पुलिस कर्मचारियों को मोर्चे पर तैनात किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर सहित 30 आइपीएस अधिकारी प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी बुलाकर तैनात किए गए हैं।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

पीएम मोदी के दौरे से पहले इस मार्ग पर रूट डायवर्जन की योजना बना ली गई है। विभिन्न क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मियों को सभी पाइंट लगातार चेक करने के निर्देश दिए गए हैं। 24 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के स्पेशल कमांडो तीन सुरक्षा चक्र में तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा बाहर के सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि भाजपा नेताओं ने पहले रोड शो के लिए तीन रूट तैयार किए थे। जिसमें पहला रूट ओल्ड विधानसभा से अपेक्स सर्किल, दूसरा अशोका गार्डन अस्सी फीट रोड और तीसरा बैरागढ़ में रोड शो का रूट देखा गया था। तीनों रूटों का पार्टी के पदाधिकारियों ने निरीक्षण भी किया, लेकिन इसके बाद ओल्ड विधानसभा वाले रूट को लगभग तय किया गया है।

आलोक शर्मा के समर्थन में मांगेंगे वोट

बता दें कि पीएम मोदी भोपाल में रोड शो के माध्यम से आलोक शर्मा के समर्थन में वोट मांगेंगे। 2015 में आलोक शर्मा भोपाल नगर निगम के महापौर रहे हैं। 2020 तक वह पद पर बने रहे थे। 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भोपाल उत्तर से आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन वे चुनाव हार गए थे। पार्टी ने एक बार फिर से उन पर भरोसा जताया है और उन्हें भोपाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

दरअसल ओल्ड विधानसभा के ठीक सामने लाल बाहदुर शास्त्री की प्रतिमा से रोड-शो की शुरूआत कर रोशनपुरा होते हुए अपेक्स सर्किल तक ले जाने का प्लान तय किया गया है। इसका बड़ा कारण है कि ये क्षेत्र शहर का केंद्र बिंदू है। इस क्षेत्र पर रोड-शो करने से पुराने और नए भोपाल दोनों को एक साथ साधने का प्रयास किया जा रहा है। करीब 1 किमी के इस रोड-शो में 25 से ज्यादा मंच लगवाए जा रहे हैं। इन मंचों के जरिए पीएम मोदी का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। इसी रूट पर डायवर्जन रहेगा।
ये भी पढ़ें : इस सीट पर शुरू से भाजपा का बोलबाला, कांग्रेस ने इस बार फिर खेला नया दांव

रोड शो से पहले पीएम की चुनावी सभाएं

भोपाल में रोड शो से पहले पीएम मोदी सागर और हरदा में चुनावी सभाएं करेंगे। बता दें कि आचार संहिता लगने के बाद 7 अप्रैल को नरेंद्र मोदी पहली बार सूबे में आए थे और जबलपुर में रोड शो किया था। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है, जिसमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।

Hindi News / Bhopal / Loksabha Election 2024: आप भी देख सकते हैं पीएम मोदी को करीब से, यहां से गुजरेगा काफिला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.