scriptपीएम मोदी ‘बैटकांड’ से नाराज, कहा- आकाश किसी का भी बेटा हो पार्टी से निकाल दो; हो सकती है बड़ी कार्रवाई | PM Modi said remove the akash vijayvargiya from the party | Patrika News
भोपाल

पीएम मोदी ‘बैटकांड’ से नाराज, कहा- आकाश किसी का भी बेटा हो पार्टी से निकाल दो; हो सकती है बड़ी कार्रवाई

आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम अधिकारियों से मारपीट की थी।
अमित शाह ने मामले की रिपोर्ट मांगी थी।

भोपालJul 02, 2019 / 12:11 pm

Pawan Tiwari

akash vijayvargiya
नई दिल्ली/भोपाल. भाजपा ( BJP ) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) के बेटे आकाश विजयवर्गीय ( akash vijayvargiya ) का मामला अब पीएम मोदी तक पहुंच गया है। नई दिल्ली में मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ( pm modi )ने इस मुद्दे पर नाराजगी हाजिर करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी ने बैठक में कहा है कि बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए। ऐसे लोगों को बर्खास्त कर देना चाहिए पार्टी में ऐसा वर्ताव स्वीकार नहीं किया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी के इस बयान के बाद आकाश के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
https://twitter.com/ANI/status/1145944333474041857?ref_src=twsrc%5Etfw
 

किसी के बेटे को नहीं मिलेगी छूट
पीएम मोदी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बेटा किसी का भी हो ऐसे लोगों को पार्टी में कोई भी छूट नहीं मिलेगी। मैं पार्टी के लि खून-पसीना बहा रहा हूं और पार्टी के लोग ऐसी हरकतें कर रहे हैं। पार्टी के लोगों का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah )ने प्रदेश नेतृत्व से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी।
bjp meeting
 

पीएम मोदी ने साध्वी प्रज्ञा के मामले में भी प्रकट की थी नाराजगी
इससे पहले पीएम मोदी ने भोपाल से सांसद साधअवी प्रज्ञा के गोड़से पर दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि मैं प्रज्ञा सिंह ठाकुर को कभी भी दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा। उसके बाद पीएम मोदी ने संसद हाल में साध्वी से पहली मुलाकात में अनदेखी की थी। सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
https://twitter.com/ANI/status/1145524083779616769?ref_src=twsrc%5Etfw
 

कैलाश विजयवर्गीय ने बेटे को बताया था कच्चा खिलाड़ी
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के द्वारा नगर निगम अधिकारियों के साथ मारपीट करने को लेकर उन्होंने आकाश का कच्चा खिलाड़ी बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इंदौर नगर निगम पर भी निशाना साधा था।
इसे भी पढ़ें- कैलाश ने आकाश विजयवर्गीय को बताया- कच्चा खिलाड़ी, निगम अधिकारियों के बहाने अपने ही मेयर पर बोला हमला

क्या है मामला
26 जून को आतिक्रमण करने आए नगर निगम कर्मचारियों को भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बैट से पीटा था। जिसके बाद मामला बढ़ गया था। मामला बढ़ने के बाद आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया गया था। शनिवार को उन्हें भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिली थी उसके बाद वो रविवार सुबह इंदौर जिला जेल से रिहा किए गए थे।

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी ‘बैटकांड’ से नाराज, कहा- आकाश किसी का भी बेटा हो पार्टी से निकाल दो; हो सकती है बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो