scriptमोदी के बाउंसर से लल्ला हुए ‘बोल्ड’ और पापा ‘चोटिल’, ‘थर्ड अंपायर’ के पास पेंडिंग है डिसीजन | PM decides action taken on Aakash, matter is pending with JP Nadda | Patrika News
भोपाल

मोदी के बाउंसर से लल्ला हुए ‘बोल्ड’ और पापा ‘चोटिल’, ‘थर्ड अंपायर’ के पास पेंडिंग है डिसीजन

आकाश विजयवर्गीय पर पीएम मोदी ने सुना दिया है अपना फैसला, पार्टी के पास कार्रवाई के लिए लंबित है मामला

भोपालJul 03, 2019 / 03:02 pm

Muneshwar Kumar

PM Narendra Modi

PM decides action

भोपाल. कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) के ‘बल्लेबाज’ बेटे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने अपने ‘बाउंसर’ से तो बोल्ड कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल ( BJP Parliamentary Party meeting ) की मीटिंग में साफ शब्दों में कह दिया है कि ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। मोदी के डिसीजन के बाद मामला थर्ड अंपायर यानी की पार्टी के पास पेंडिग है। चौबीस घंटे बाद भी आकाश विजयवर्गीय ( Aakash vijayvargiya ) पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी सख्त नजर आएं। इंदौर में विधायक आकाश विजयवर्गीय की करतूत पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं तो इंदौर की घटना सुनकर हैरान हूं। पहले आवेदन, फिर निवेदन और बाद में दनादन। क्या है ये… यह क्या हो रहा है। मैं सुनकर स्तब्ध हूं। यह कौनसी संस्कृति है। इसके बाद भी आपलोगों ने अफसोस नहीं जताया। किसी भी बाप का बेटा हो, यह तो अस्वीकार्य है भाई। मैं और आप दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। बाहर करो पार्टी से ऐसे लोगों को।
इसे भी पढ़ें: आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई तय, संगठन महामंत्री रामलाल हुए एक्टिव!

PM Narendra Modi

आकाश हुए ‘बोल्ड’
मोदी के बयान के बाद ही यह तय माना जा रहा है कि आकाश बोल्ड हैं। क्योंकि उन्होंने पीएम ने अपना फैसला सुनाते हुए मामले को पार्टी के पास भेज दिया है। पार्टी यहां बल्लेबाज विधायक पर कार्रवाई के लिए थर्ड अंपायर की भूमिका में है। मोदी के बयान के बाद संगठन महामंत्री रामलाल एक्टिव तो हुए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि रामलाल ने इस मसले पर कैलाश विजयवर्गीय से भी बात की है।
 PM decides action

कैलाश भी हुए ‘चोटिल’
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहले से ही विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। उनके दामन पर कई दाग हैं। बेटे की गुंडागर्दी ने उन्हें सवालों के घेरे में ला दिया है। तत्कालीन एसपी प्रमोद फलणीकर को जूता दिखाने वाली 23 साल पुरानी तस्वीर आने के बाद मोदी को ऐसी भाषा बोलनी पड़ी।
इसे भी पढ़ें: मोदी जी! साध्वी प्रज्ञा पर भी तो आप बोले थे, कहां कोई कार्रवाई हुई

बेटे का बचाव करते रहे
वहीं, बेटे आकाश की करतूत पर कैलाश विजयवर्गीय या तो चुप रहे या फिर उनका बचाव करते रहे। एक टीवी चैनल पर बेटे के बारे में सवाल पूछने पर तो कैलाश विजयवर्गीय ने यहां तक कह दिया कि हैसियत क्या है, क्या तुम जज करो। इन बयानों और कैलाश के बोल से पार्टी की छवि को गहरा नुकसान हुआ है।

नड्डा लेंगे फैसला
मोदी की सख्ती के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने महामंत्री रामलाल से मिलकर सफाई दी। रामलाल ने दो टूक में कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता। दूसरी ओर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने रामलाल और फिर कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा की और आकाश के खिलाफ फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें: मोदी के बयान के बाद शिवराज पर भी होगी कार्रवाई? मंत्री के ‘रंगबाज’ बेटे का किया था समर्थन

PM Narendra Modi
 

वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि आकाश को 15 दिन का नोटिस देकर उनके समर्थन में आए इंदौर और भोपाल के नेताओं पर कार्रवाई भी कर सकती है। आकाश का भाजपा से निलंबन हो सकता है। बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने तो यहां तक कह दिया था कि कम उम्र है, गलती हो जाती है। हम सभी मिलकर सुधार लेंगे।

Hindi News / Bhopal / मोदी के बाउंसर से लल्ला हुए ‘बोल्ड’ और पापा ‘चोटिल’, ‘थर्ड अंपायर’ के पास पेंडिंग है डिसीजन

ट्रेंडिंग वीडियो