scriptएमपी में 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर बेच रहे थे प्लॉट, प्रशासन ने ढहाया अतिक्रमण | Plots were being sold on government land worth 100 crores in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर बेच रहे थे प्लॉट, प्रशासन ने ढहाया अतिक्रमण

gwalior nagar nigam मध्यप्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है।

भोपालNov 26, 2024 / 09:44 pm

deepak deewan

gwalior nagar nigam

gwalior nagar nigam

मध्यप्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ यह कड़ी कार्रवाई ग्वालियर जिला प्रशासन ने की। यहां श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की करीब 9 बीघा बेशकीमती जमीन से अतिक्रमण हटाए गए। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनाई बाउण्ड्रीवॉल सहित अन्य अतिक्रमण ढहा दिए। करीब 100 करोड़ रूपए की बाजार मूल्य की इस जमीन पर प्लॉट काटकर बेचे जा रहे थे।
ग्वालियर के बीचों बीच तारागंज कोटा लश्कर स्थित श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट की पौने 9 बीघा सरकारी जमीन को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। जिले में अतिक्रमण हटाने की इस बड़ी कार्रवाई में मुक्त कराई गई सरकारी जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रूपए आंकी गई है।
जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने जमीन पर अवैध रूप से बनाई बाउण्ड्रीवॉल और अन्य पक्के निर्माण जेसीबी मशीन से ढहा दिए। मंदिरों से जुड़ी सरकारी जमीन (माफी औकाफ) को अतिक्रमण मुक्त कराने चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई।
कलेक्टर रूचिका चौहान ने श्री रामजानकी मंदिर ट्रस्ट की जमीन का निरीक्षण किया था। इस दौरा दौरान मंदिर से जुड़ी माफी औकाफ की जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्रीवॉल नजर आई थी। कलेक्टर ने बाउंड्रीवॉल बनाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
इस सरकारी जमीन पर मनोहर लाल भल्ला ने बाउंड्रीवॉल बनाई थी। यहां प्लॉट बेचे जा रहे थे। जिला प्रशासन ने कार्रवाई कर न केवल बेशकीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से छुडा लिया, बल्कि लोगों को प्लॉट की जालसाजी में फंसने से भी बचाया।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 100 करोड़ की सरकारी जमीन पर बेच रहे थे प्लॉट, प्रशासन ने ढहाया अतिक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो