scriptPM मोदी का दौरा, इसलिए बदल दिए गए हैं ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर, देखें लिस्ट | Platform numbers of trains have been changed | Patrika News
भोपाल

PM मोदी का दौरा, इसलिए बदल दिए गए हैं ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर, देखें लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिहाज से ये बदलाव किए गए हैं….

भोपालNov 12, 2021 / 02:26 pm

Astha Awasthi

भोपाल। हबीबगंज स्टेशन के लोकापर्ण एवं पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते 13 से 15 नवंबर हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदले रहेंगे। सीनिय डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा एवं यात्रियों की सुविधा के लिहाज से ये बदलाव किए गए हैं।

– गाड़ी संख्या – 12001 हबीबगंज नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-05 से छूटेगी तथा 12002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर 05 पर समाप्त होगी।

– गाड़ी संख्या – 02155 हबीबगंज हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-02 से छूटेगी।

– गाड़ी संख्या – 02062 जबलपुर हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर समाप्त होगी।

– गाड़ी संख्या – 02751 नांदेड़ जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 02269 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल, 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ ए सी एक्सप्रेस स्पेशल, 05066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, प्लेटफॉर्म नम्बर 2 से होकर गन्तव्य के लिए चलेंगी।

– गाड़ी संख्या – 05030 पुणे – गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल, 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 02174 जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल, 02853 दुर्ग भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल 08234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 08245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल, 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल गेड़ियां प्लेटफॉर्म नम्बर- 3 से होक गन्तव्य के लिए चलेंगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x85dged

Hindi News / Bhopal / PM मोदी का दौरा, इसलिए बदल दिए गए हैं ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नंबर, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो