scriptपेट्रोल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देशभर में यहां बिक रहा सबसे महंगा, डीजल के दाम भी बढ़े, जानिए आपके शहर के रेट | petrol price diesel price Aaj petrol diesel ka rate 19 november 2019 | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देशभर में यहां बिक रहा सबसे महंगा, डीजल के दाम भी बढ़े, जानिए आपके शहर के रेट

Petrol diesel price mp : मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। आज खुले पेट्रोल के दाम 83.00 रुपये प्रति लीटर हैं। हालांकि, आज बढ़े पेट्रोल के दामों ने प्रदेश में रिकॉर्ड कायम किया है। क्योंकि, इससे पहले प्रदेश में अब पेट्रोल के दाम 83 रुपये नहीं पहुंचे थे।एमपी में आज डीज़ल के दाम 72.64 पैसे प्रति लीटर ही दर्ज किये गए।

भोपालNov 19, 2019 / 10:28 am

Faiz

petrol diesel rate hike

पेट्रोल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देशभर में यहां बिक रहा सबसे महंगा, डीजल के दाम भी बढ़े, जानिए आपके शहर के रेट

भोपाल/ देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच मध्य प्रदेश को महंगाई की मार कुछ ज्यादा ही झेलनी पड़ रही है। रोज़ाना पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल देशव्यापी समस्या बना हुआ है। वहीं, कुछ दिनों पहले सूबे की कमलनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत पर पांच फीसदी वैट बढ़ाया था। वैट बढ़ाए जाने के बाद प्रदेश में पेट्रोल 2.91 रुपये और डीजल 2.86 रुपये लीटर की सीधी बढ़त हुई। हालांकि, इससे पहले जुलाई माह में केन्द्रीय बजट पैश किये जाने के दौरान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार ने पेट्रोल डीज़ल के दामों पर दो दो रुपए एक्साइज़ ड्यूटी और स्पेशल ड्यूटी लगाई थी। उस समय भी एकदम से प्रदेश की जनता की जैब पर 4 रुपये प्रति लीटर का भार बढ़ गया था। फिलहाल, मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

पढ़ें ये खास खबर- बड़ा खुलासाः जो प्याज बाजार में बिक रही है 40 उसे 50 रुपये किलो में बेच रही है सरकार, देखें VIDEO


रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे पेट्रोल के दाम

मध्य प्रदेश में रोजाना पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। आज खुले पेट्रोल के दाम 83.00 पैसे प्रति लीटर हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 12 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, आज बढ़े पेट्रोल के दामों ने प्रदेश में रिकॉर्ड कायम किया है। क्योंकि, इससे पहले प्रदेश में अब पेट्रोल के दाम 83 रुपये नहीं पहुंचे थे। वहीं, डीज़ल के दामों पर नज़र डालें तो एमपी में आज इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। एमपी में आज डीज़ल के दाम 72.64 पैसे प्रति लीटर ही दर्ज किये गए, जो कल से लेकर आज तक मामूली 03 पैसा प्रति लीटर बढ़े हैं। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर नज़र डालें तो, यहां थोड़ा अलग उतार चढ़ाव देखने को मिला है।

पढ़ें ये खास खबर- 97 सालों से इस गांव में नहीं बढ़ी जनसंख्या, पूरे विश्व के लिए बना मिसाल


लोगों में दिखी नाराजगी

पेट्रोल डीजल के आसमान छूते दामों पर प्रदेश की जनता भी खासी नाराज नजर आ रही है। लोगों का मानना है कि, महंगाई को कंट्रोल करने में सरकार के सभी प्रयास विफल नजर आए हैं। लोगों का कहना है इसमें केन्द्र और प्रदेश सरकार दोनो ही जिम्मेदार हैं। एक तरफ रोजमर्रा के इस्तेमाल की अन्य चीजें भी खरीदकर आजीविका बसर कर पाना वैसे ही असंभव हो गया है। साथ ही, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम आम व्यक्ति की जेब पर चौतरफा वार कर रहे हैं। भोपाल निवासी रवि कुमार का कहना है कि, प्रदेश और केन्द्र सरकार को पेट्रोल डीजल के दामों पर एक बार फिर गंभीरता से विचार करना चाहिए। ये जनता के साथ पूरी तरह से छलावा किया जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों का असर ट्रांसपोर्टेशन पर पढ़ता है। जिसका प्रभाव रोजाना की खरीदी जाने वाली हर चीज पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि, अगर ऐसा ही चलता रहा, तो जल्दी ही एक बार फिर जनता विरोध पर उतर आएगी।

पढ़ें ये खास खबर- 13 लोगों से हुई थी इज्तिमा की शुरुआत, इस बार 15 लाख लोगों के आने की उम्मीद, यहां जानिए सबकुछ

(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

बात, मध्य प्रदेश में जहां पेट्रोल डीजल के दाम आज रिकॉर्ड दर पर जा पहुंचे हैं। वहीं, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज खुले पेट्रोल के दाम 82.30 पैसे दर्ज किये गए हैं, जो कल से लेकर आज तक 07 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़े हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल की कीमत में कमी आई है। शहर के पेट्रोल टेंकों पर आज डीज़ल की कीमत घटकर 72.02 पैसे प्रति लीटर रही। जो कल से लेकर आज तक 02 पैसे प्रति लीटर की दर बढ़े हैं। जानकारों की माने तो, रोज़ाना पेट्रोल डीजल के दामों में हो रहे उतार चढ़ाव का कारण रुपये की कमजोर हालत या मज़बूती है।

पढ़ें ये खास खबर- Facebook में सामने आया Bug, अपने आप खुल रहा है फोन कैमरा, कहीं लीक तो नहीं हो रहे आपके Secrets

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम


नोटः याद रखें कि, किसी भी शहर के टेंक पर पेट्रोल-डीजल की कीमत एक समान नहीं हो सकती। कारण ये है कि, हमारी ओर से शहर के दाम बताए गए हैं। लेकिन, अलग अलग पेट्रोल टेंक पर पेट्रोल या डीज़ल पहुंचाने में अलग अलग ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है, इसलिए हर टेंक पर प्रति लीटर के चार्ज में 2-4 पैसे अंतर होगा।

Hindi News / Bhopal / पेट्रोल ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, देशभर में यहां बिक रहा सबसे महंगा, डीजल के दाम भी बढ़े, जानिए आपके शहर के रेट

ट्रेंडिंग वीडियो