scriptऔर बढ़ेंगे पैट्रोल-डीजल के दाम, कुछ ही दिनों में होगी भारी बढ़ोत्तरी | Petrol diesel prices will increase in a few days Today Petrol Price | Patrika News
भोपाल

और बढ़ेंगे पैट्रोल-डीजल के दाम, कुछ ही दिनों में होगी भारी बढ़ोत्तरी

पैट्रोलियम पदार्थों के रेट में राहत की उम्मीद नहीं

भोपालSep 21, 2021 / 04:47 pm

deepak deewan

Petrol diesel prices will increase in a few days Today Petrol Price

Petrol diesel prices will increase in a few days Today Petrol Price

भोपाल. पैट्रोल—डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. आमजन इससे त्रस्त है और राहत की आस लगाए बैठा है. उपभोक्ता की उम्मीदों के उलट पैट्रोल—डीजल के दाम कम होने की बजाए बढ़ने की आशंका है. बुरी बात तो यह है कि यह बढ़ोत्तरी जल्द ही हो सकती है. पैट्रोलियम पदार्थों में यह संभावित मूल्यवृद्धि खासतौर पर मध्यप्रदेश में लोगों को बहुत भारी पड़ सकती है.

दरअसल कच्चे तेल के बाजार में अभी तेजी देखी जा रही है। 1 महीने पहले प्रति बैरल 69.03 डालर पर रहा कच्चा तेल बढ़ कर इस सप्ताह 75.34 डॉलर प्रति बैरल पर जा पहुंचा है। इस प्रकार एक माह में ही कच्चे तैल के दाम में 9 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। डब्ल्यूटीआई क्रूड के भी यही हाल हैं। पिछले सप्ताह के 69.98 डॉलर प्रति बैरल से इसके दाम इस सप्ताह 71.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए.

petrol2.jpg

सोमवार को कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. कच्चे तैल के दाम बढना चिंता की बात है.देश में पहले से पेट्रोल और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर का लेवल पार कर चुका है। ऐसे में अगर कच्चा तेल और महंगा होता है तो आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना तय है. सबसे बुरी बात तो यह है कि यह मूल्यवृद्धि इस बार कुछ पैसों की नहीं होगी.

गडकरी की ‘बुलेट’ स्पीड, 170 kmph से दौड़ी केंद्रीय मंत्री की कार, देखें रफ्तार का live video

इस बार दामों में खासी वृद्धि होने की आशंका है. अब दामों में 2 से 3 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है। यह मूल्यवृद्धि मध्यप्रदेश वासियों को खासी भारी पड़ेगी. टैक्स ज्यादा होने से यहां पैट्रोल और डीजल के दाम दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे महानगरों से भी ज्यादा बने रहते हैं. वर्तमान में राजधानी भोपाल में पैट्रोल की कीमत 109.63 और डीजल के दाम 97.76 रुपए प्रति लीटर बनी हुई है. अब दामों में वृद्धि से आमजन और परेशान हो सकता है.

https://www.dailymotion.com/embed/video/x84c1rx

Hindi News / Bhopal / और बढ़ेंगे पैट्रोल-डीजल के दाम, कुछ ही दिनों में होगी भारी बढ़ोत्तरी

ट्रेंडिंग वीडियो