scriptकच्चे तेल के भाव में उछाल के बीच पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी | petrol diesel price 17 february 2022 | Patrika News
भोपाल

कच्चे तेल के भाव में उछाल के बीच पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी

आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है रेट…

भोपालFeb 17, 2022 / 12:16 pm

Ashtha Awasthi

भोपाल। तेल कंपनियों ने आज यानी 17 फरवरी 2022 के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के लेटेस्ट दाम अपडेट कर दिए हैं। भारतीय तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें नवंबर 2021 से स्थिर हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चुनावी मौसम के बीच देश भर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव में स्थिरता बनी है।

मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम

भोपाल- पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर
इंदौर- पेट्रोल 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.83 रुपये प्रति लीटर
ग्वालियर- पेट्रोल 107.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर- पेट्रोल 107.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर
रीवा- पेट्रोल 109.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.16 रुपये प्रति लीटर
उज्जैन- पेट्रोल 107.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.23 रुपये प्रति लीटर

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.42 रुपये लीटर है तो डीजल 91.44 रुपये लीटर है।

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/ x87woae

Hindi News/ Bhopal / कच्चे तेल के भाव में उछाल के बीच पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी

ट्रेंडिंग वीडियो