scriptजेल से छूटने पर हिस्ट्रीशीटर फिरोज ने निकाला था गांव तक जुलूस | Patrika News
अलवर

जेल से छूटने पर हिस्ट्रीशीटर फिरोज ने निकाला था गांव तक जुलूस

जेल से बाहर आते ही वह फिल्मी अंदाज में अपने गिरोह के दर्जनों साथियों को लेकर वाहनों के काफिले के साथ अपने गांव

अलवरJun 25, 2024 / 12:37 pm

Rajendra Banjara

हिस्ट्रीशीटर फिरोज मन्नाका कई साल से जेल में बंद था। करीब पौने दो महीने पहले वह जमानत पर अलवर जेल से छूटा। जेल से बाहर आते ही वह फिल्मी अंदाज में अपने गिरोह के दर्जनों साथियों को लेकर वाहनों के काफिले के साथ अपने गांव मन्नाका में पहुंचा।

हिस्ट्रीशीटर के इस जुलूस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, लेकिन तब पुलिस नहीं चेती और फिरोज व उसकी गैंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रॉपर्टी व्यवसायी को रंगदारी के लिए धमकाने के बाद भी फिरोज को पुलिस का डर नहीं था। वह खुलेआम घूम रहा था और भाईचारा समेलन कर मन्नाका गांव में अपना वर्चस्व दिखाना चाह रहा था।

इसके लिए बाकायदा उसने खुद प्रशासन से अनुमति मांगी। पुलिस को जैसे ही इसका पता चला तो शनिवार शाम उसे गिरतार करने गांव में पहुंची। वहां पुलिस पर हमला कर फिरोज फरार हो गया। एक दिन पहले हुई पुलिस कार्रवाई से उसके समेलन की तैयारियां धरी रह गई।

अब भी सोशल मीडिया पर दे रहे धमकी

फिरोज और उसकी गैंग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। सोशल मीडिया पर फिरोज के कई फॉलोअर्स हैं और उसकी गैंग से जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार धमकी भरे पोस्ट डाले जा रहे हैं।

Hindi News/ Alwar / जेल से छूटने पर हिस्ट्रीशीटर फिरोज ने निकाला था गांव तक जुलूस

ट्रेंडिंग वीडियो