scriptअलवर: हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के घर पर आखिर चल ही गया बुलडोजर, देखें यहां  | Patrika News
अलवर

अलवर: हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के घर पर आखिर चल ही गया बुलडोजर, देखें यहां 

अलवर के हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के घर पर आखिर बुलडोजर चल ही गया। यूआईटी की तरफ से अवैध अतिक्रमण हटाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद ये एक्शन लिया गया है।

अलवरJun 27, 2024 / 12:35 pm

Rajendra Banjara

अलवर के हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के घर पर आखिर बुलडोजर चल ही गया। यूआईटी की तरफ से अवैध अतिक्रमण हटाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद ये एक्शन लिया गया है। अतिक्रमण को हटाने गए जाब्ते के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पहले बिजली के कनेक्शन काटे गए।

dasdasdfas

इसके बाद जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बने निमार्ण तोड़े गए। इस दौरान एएसपी तेजपाल सिंह, सीओ सिटी नारायण सिंह, कोतवाली, एनईबी व वैशाली नगर थानाधिकारी समेत पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

fdgdfgdfg

अतिक्रमण ध्वस्त करने से पहले फिरोज और उसके पड़ोसी मकान की यूआईटी व तहसील की टीम से पैमाइश कराई गई थी। इन मकानों का सरकारी भूमि पर कब्जा मिला। मकान की बाउंड्री वॉल के 10 से 15 फीट अंदर तक अतिक्रमण पाया गया था। मकान के बाहर लिखा गया कि यह जमीन सरकारी है तथा अंदर अतिक्रमण के स्थान तक तीर के निशान लगाए गए थे।

dfsfsdfgsd

गौरतलब है कि फिरोज मन्नाका ने रामनगर निवासी चक्षु गर्ग को 20 मई को रंगदारी के लिए धमकाया था। एनईबी थाना 22 जून की शाम मन्नाका गांव पहुंची और आरोपी फिरोज को पकड़ लिया।

dfsfsdf

इसी दौरान उसके परिजन व अन्य ग्रामीणों ने पुलिस दल पर जानलेवा हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ाकर भगा दिया। पथराव कर पुलिस की गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। जिसके बाद ये पूरा मामला हाइलाइट हो गया। 

पुलिस कार्रवाई से धरी रह गई तैयारियां

हिस्ट्रीशीटर फिरोज मन्नाका कई साल से जेल में बंद था। करीब पौने दो महीने पहले वह जमानत पर अलवर जेल से छूटा। जेल से बाहर आते ही वह फिल्मी अंदाज में अपने गिरोह के दर्जनों साथियों को लेकर वाहनों के काफिले के साथ अपने गांव मन्नाका में पहुंचा।

dsfsdfsdgdg

हिस्ट्रीशीटर के इस जुलूस के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, लेकिन तब पुलिस नहीं चेती और फिरोज व उसकी गैंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

sdfsdfgdg

अब भी सोशल मीडिया पर दे रहे धमकी

फिरोज और उसकी गैंग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। सोशल मीडिया पर फिरोज के कई फॉलोअर्स हैं और उसकी गैंग से जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार धमकी भरे पोस्ट डाले जा रहे हैं।

asdfdfsd

गैंग पर कसा जाएगा शिकंजा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह का कहना है कि फिरोज के जेल छूटने के बाद उसके जुलूस में कौन-कौन लोग शामिल थे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से उसे फॉलो करने वाले और उसकी गैंग में शामिल युवाओं की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Alwar / अलवर: हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान के घर पर आखिर चल ही गया बुलडोजर, देखें यहां 

ट्रेंडिंग वीडियो