भोपाल के महेश
मन की बात (Mann Ki Baat) एपिसोड 116 में पीएम मोदी ने डिजिटल क्रांति से बुजुर्गों को जोड़ने की बात पर
भोपाल के महेश की चर्चा की थी। उन्होंने महेश की तारीफ़ करते हुए कहा था कि महेश ने अपने आस-पास के इलाके के बुजुर्गों को स्मार्टफोन चलाना सिखाया और उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करना सिखाया। पीएम ने कहा था कि बुजुर्गों के पास स्मार्टफोन तो थे, लेकिन इसका उपयोग वे नहीं कर पाते थे, जहां भोपाल के महेश ने उनकी मदद की।
डिंडोरी और छतरपुर की महिलाएं
एपिसोड 114 (Mann Ki Baat) में जल और पर्यावरण संरक्षण पर बात करते हुए पीएम मोदी ने
डिंडोरी और
छतरपुर की महिलाओं की बात की और उनके काम को सराहा था। उन्होंने डिंडोरी की शारदा आजीविका स्वयं सहायता समूह की अपने गांव में तालाब निर्माण कर भूजल स्तर को बढ़ाने पर तारीफ की। उन्होंने छतरपुर के एक ऐसे ही समूह हरी बागिया स्वयं सहायता समूह का उल्लेख भी किया। उन्होंने इस सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बड़ी मात्रा में गाद निकालकर एक बंजर जमीन पर बाग तैयार करने की तारीफ़ की।
यह भी पढ़े – एमपी में ताबड़तोड़ एक्शन, 100 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई बालाघाट की मीना राहंगडाले
एपिसोड 73 (Mann Ki Baat) में पीएम मोदी ने
बालाघाट की आदिवासी महिलाओं के आत्म निर्भर होने को लेकर उनकी तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि बालाघाट के चीच गांव में एक राइस मिल में काम करने वाली आदिवासी महिलाओं ने अपनी खुद की राइस मिल खोली, जिससे वह आत्म निर्भर बनी और गांव में रोजगार को भी पैदा किया। उन्होंने आदिवासी महिला मीना राहंगडाले को इस काम के लिए सराहा था।
जबलपुर के श्यामा भज्जू
एपिसोड 72 (Mann Ki Baat) में पीएम मोदी ने
जबलपुर के पाटनगढ़ गांव में रहने वाले गोंड कलाकार भज्जू श्याम और उनकी पेंटिंग्स का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने कहा कि भज्जू श्याम ने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। भज्जू श्याम को अपनी पेंटिग्स के लिए पद्म पुरस्कार भी दिया गया है।
यह भी पढ़े – जब खली ने चोटी पकड़कर साधु को हवा में लटकाया, हैरान रह गए सभी सिंगरौली की टीचर उषा दुबे
एपिसोड 72 (Mann Ki Baat) में ही पीएम मोदी ने
सिंगरौली की एक टीचर का उल्लेख किया था जिसने अपनी स्कूटी को एक लाइब्रेरी में बदल दिया और बच्चों को पढ़ाया था। टीचर उषा दुबे ने कोरोना काल में बच्चों को पढ़ाने के लिए अपनी स्कूटी को चलती-फिरती लाइब्रेरी था। उन्हें इस साल पद्मा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
एमपी की भील जनजाति
पीएम मोदी ने अपने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 49वें एपिसोड में मध्य प्रदेश प्रमुख जनजाति भील की पर्यावरण संरक्षण को लेकर तारीफ़ की थी। उन्होंने कहा था कि पूरी दुनिया आज पर्यावरण संरक्षण की बात कर रही है लेकिन मध्य प्रदेश में रहने वाली भील जाति पीपल और अर्जुन जैसे पेड़ों की सदियों से पूजा कर उनका संरक्षण कर रही है। इन पेड़ों के लिए यह भील जाति मर मिटने को भी तैयार रहती है। यह भी पढ़े – सुहागरात में पति के सोते ही दुल्हन ने कर दिया कांड, दूल्हे के उड़े होश, पढ़े पूरी खबर बालाघाट के तुषार उराडे
एपिसोड 37 (Mann Ki Baat) में पीएम मोदी ने तुषार उराडे नाम के एक 8 साल के दिव्यांग बच्चे के काम को सराहा था। बालाघाट जिले में रहने वाले तुषार उराडे के लिए पीएम मोदी ने कहा था कि शिवा ने अपने गांव को खुले में शौच मुक्त करने के लिए दृढ संकल्प लिया था। तुषार बोल नहीं सकता, लेकिन वह सुबह जल्दी उठकर गांव के एक-एक घर जाता है और लोगों खुले में शौच करने को लेकर समझाता है।
रीवा की अवनि चतुर्वेदी
एपिसोड 21 (Mann Ki Baat) में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ (Beti Bachao, Beti Padhao) पर बात करते हुए पीएम मोदी ने वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट अवनि चतुर्वेदी की चर्चा की। अवनि एमपी के
रीवा की रहने वाली है। पीएम मोदी ने कहा था कि हमारी तीन फ्लाइंग ऑफिसर बेटियां अवनि चतुर्वेदी, भावना कंठ और मोहना ने हमारे देश का गौरव है और भारत की अन्य बेटियों के लिए