महाराष्ट्र के नासिक जिले के पास रविवार दोपहर एक ट्रेन बेटरी हो गई थी। मुंबई से बिहार के बीच चलने वाली ट्रेन के 10 कोच पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में एक यात्री की मौत और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।मुंबई से खंडवा, इटारसी होकर यूपी, बिहार जाने वाली कई ट्रेन घंटे विलंब से चल रही हैं। कई ट्रेन को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है।
इन ट्रेनों पर असर
गाड़ी संख्या 12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस, 12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12188 जबलपुर गरीबरथ, 11071 वाराणसी एक्सप्रेस, 01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल रेगुलेट की गई हैं।
इनका मार्ग बदला
गाड़ी संख्या 22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस दिवा-वसई होते हुए गन्तव्य के लिए चलाई जा रही है।
यह ट्रेनें रद्द
12109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस
11401 सीएसएमटी-आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस
12110 मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस निरस्त