scriptPatrika Raksha Kavach Abhiyan: खाता किराए पर दिया तो आप खुद जिम्मेदार, पूछताछ होगी, भरना पड़ेगा टैक्स | patrika raksha kavach abhiyan Purushottam Tirpuri Principal Chief Commissioner of Income Tax Income Tax Department told about cyber crime | Patrika News
भोपाल

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: खाता किराए पर दिया तो आप खुद जिम्मेदार, पूछताछ होगी, भरना पड़ेगा टैक्स

Patrika Rakasha Kavach Abhiyan: आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पुरुषोत्तम तिरपुरी ने सोमवार को यहां पदभार संभाला, पत्रिका के साथ खास बातचीत, बोले- ऐसा हुआ तो सारी जवाबदारी खाताधारक की होगी…

भोपालDec 24, 2024 / 01:02 pm

Sanjana Kumar

patrika rkasha kavach abhiyan

आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पुरुषोत्तम तिरपुरी से पत्रिका की बातचीत.

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: साइबर फ्राड के बढ़ते खतरों के बीच आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (मप्र-छग) ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति ने लालच में आकर अपना खाता उधार दिया है तो इसकी जिम्मेदारी भी खाता देने वाले व्यक्ति की ही होगी। उसे संबधित एजेंसियों से पूछताछ का सामना करना पड़ेगा और जितना खाते में लेन-देन हुआ है, उसका टैक्स भी देना पड़ेगा। आयकर विभाग के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पुरुषोत्तम तिरपुरी ने सोमवार को यहां पदभार संभालने के बाद ‘पत्रिका’ से चर्चा के दौरान यह बात कहीं।
उन्होंने कहा कि साइबर फ्राड लगातार बढ़ रहा है, कई लोग लालच देकर आपके खाते मे राशि डाल रहे हैं। कई बार राशि का ज्यादा ट्रांजेक्शन होने पर जब आयकर का नोटिस जाता है, तब व्यक्ति को पता चलता है कि उसके खाते में कितना लेनदेन हुआ है। ऐसी स्थिति में सारी जवाबदारी खाताधारक की होगी।

समय पर रिफंड मिले

हमारे विभाग का उद्देश्य है कि करदाता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो और उसे समय पर रिफंड मिले। इससे ग्रेवान्स कम होगी। करदाताओं को तेज और तुरंत सुविधा उपलब्ध हो यहीं हमारा प्रयास रहेगा।

टैक्स कलेक्शन बढ़ रहा

इस साल मप्र-छग का टैक्स कलेक्शन का 37,300 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया है। अभी कितना हुआ है, यह 31 दिसंबर के आंकडे आने के बाद पता चलेगा लेकिन इस लक्ष्य को हम 31 मार्च तक पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे।

Hindi News / Bhopal / Patrika Raksha Kavach Abhiyan: खाता किराए पर दिया तो आप खुद जिम्मेदार, पूछताछ होगी, भरना पड़ेगा टैक्स

ट्रेंडिंग वीडियो