scriptभोपाल में कम हो गए प्रॉपर्टी के दाम, यहां मिल रही है सबसे सस्ती प्रॉपर्टी | Patrika Property Expo bhopal Property fair PropEX 2023 | Patrika News
भोपाल

भोपाल में कम हो गए प्रॉपर्टी के दाम, यहां मिल रही है सबसे सस्ती प्रॉपर्टी

#PatrikaPropertyExpo बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान पर 9 अप्रेल तक जारी रहेगा एक्सपो, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया उद्घाटन

भोपालApr 07, 2023 / 01:26 pm

Manish Gite

patrika.png

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रापर्टी के दाम कम होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी भोपाल की कई लोकेशन पर प्रापर्टी के दाम कम हो गए हैं। कई कंपनियों ने प्लाट, फ्लेट और डुप्लेक्स सहित कमर्शियल प्रापर्टी के लिए ऑफर निकाले हैं। हर वर्ग का व्यक्ति अपने बजट में प्रापर्टी खरीद सकता है।

राजधानी भोपाल में इन प्रापर्टी की बुकिंग के लिए चार दिवसीय प्रापर्टी मेला लगा है, जिसमें भोपाल की कई शानदार लोकेशन्स पर प्रापर्टी की बुकिंग शुरू हुई है। राजधानी के बिट्टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान पर यह मेला शुरू हुआ। इसका उद्घाटन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया। इस अवसर पर सेज ग्रुप के प्रबंध निदेशक इंजी. संजीव अग्रवाल भी मौजूद थे। इस आयोजन में शहर के दो दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित डेवलपर रेरा एप्रूव्ड प्रॉपर्टी बुक हो रही है।

 

कई ऑफर भी साथ में

प्रॉपर्टी बुक करने वालों को डेवलपर्स की तरफ से आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। पत्रिका की तरफ से रोजाना लकी ड्रा निकाला जाएगा। जिसमें चुने गए विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। मेला स्थल पर अपोलो सेज हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा और जांच शिविर भी लगाया है। गुरुवार को 46 लोगों का परीक्षण भी किया गया।


यह हैं प्रायोजक

मेन स्पांसर- अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी (द सेज ग्रुप)
पॉवर्ड वाय- ऑशिमा डेवलपर्स एवं मधुवन ग्रुप
मेला सहयोगी- स्वदेश ग्रुप, अमलतास इंडिया प्रा. लि., सीआई बिल्डर्स, लोधी डेवलपर्स, अग्रवाल बिल्डर्स, भोजपाल डेवलपर्स, असनानी ग्रुप, श्री पारसनाथ बिल्डर्स, आरआर ग्रुप, वेस्टर्न कॉलोनाइजर, स्टर्लिंग बालाजी, फार्च्यून बिल्डर्स, द्रौपदी कंस्ट्रक्शन, आरआर ग्रुप, डीके कंस्ट्रक्शंस, आमरा ग्रीन्स, जानकी ग्रुप, अर्थ बिल्डर्स एंड डेवलपर्स आदि।


नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण:

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण: एक्सपो में न्यूनतम 4.50 लाख रुपए से प्रॉपर्टी कीमतें शुरू होंगी। मेले में आने वालों को साइट विजिट कराने के लिए डेवलपर्स की तरफ से वाहन सुविधा भी दी जा रही है। हर साइट विजिट पर अपोलो सेज हॉस्पिटल की तरफ से फैमिली के एक सदस्य के नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

 

p5.png

क्या कहते हैं संजीव अग्रवाल

भोपाल का प्राकृतिक वातावरण में हमने भी हर वर्ग के हिसाब से प्रॉपर्टी उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। पत्रिका के प्रॉपर्टी फेयर में अपने बजट के अनुसार प्रॉपर्टी चुनकर बुक करा सकते हैं।

-इंजी. संजीव अग्रवाल, अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी (द सेज ग्रुप)

 

क्या बोले विश्वास सारंग

विकसित होते भोपाल में लोगों को घर मुहैया कराने के लिए पत्रिका द्वारा प्रॉपर्टी एक्सपो के आयोजन की पहल प्रशंसनीय है। इससे लोगों को एक ही जगह पर अपने बजट में पसंद का घर चुनने में सुविधा होगी।

-विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री मप्र शासन

https://youtu.be/8Obyjs75yro

Hindi News / Bhopal / भोपाल में कम हो गए प्रॉपर्टी के दाम, यहां मिल रही है सबसे सस्ती प्रॉपर्टी

ट्रेंडिंग वीडियो