गंदगी के कारण बस स्टॉप के शेड में दिनभर मख्खियां उड़ती रहती हैं। आनंद नगर बस स्टॉप पर न केवल आनंद नगर के बल्कि हथाईखेड़ा के यात्री भी यहां से लो-फ्लोर बस में सवार होते हैं। दस हजार से ज्यादा की आबादी के लिए उपयोग आनंद नगर बस स्टॉपेज का नगर निगम जीर्णोद्वार नहीं करा रहा है।
इस संबंध में बीसीएलएल के डायरेक्टर व पार्षद केवल मिश्रा का कहना है कि वह आनंद नगर बस स्टॉप का निरीक्षण कर नगर निगम के अफसरों को ठीक करने की कहा जाएगा। बस स्टॉप का यात्रियों को फायदा नहीं मिल रहा तो बनाने का क्या फायदा है? बस स्टॉप का जल्द ही मेंटेनेंस किया जाएगा।
विज्ञापन कंपनी भी नहीं मिली
नगर निगम ने शहर में बस स्टॉप दो बात सोचकर बनाए थे। पहली यह कि यात्रियों को धूप और बारिश के दौरान परेशानी नहीं होगी और दूसरी यह कि विज्ञापन कंपनी बस स्टॉप के डिस्पे बोर्ड पर अपना प्रचार करेंगी, जिससे निगम को मोटी रकम टैक्स के रूप में मिलेगी। आनंद नगर बस स्टॉप पर विज्ञान के लिए नगर निगम को निजी कंपनी नहीं मिली है। नगर निगम को विज्ञापन का पैसा नहीं मिल रहा है, इसलिए इसके मेंटेनेंस पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
फुटपाथ पर भी हो रहा अतिक्रमण
आनंद नगर मार्क पर ट्रैफिक दबाव अधिक रहता है। यहां पर नगर निगम ने पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ की बनाया है। बस स्टॉप के साइड में फुटपाथ पर भी अतिक्रमण हो रहा है। फुटपाथ पर दिनभर दुकानें लगी रहती हैं। नगर निगम ने कई बार इन दुकानदार को फुटपाथ से हटाया हे, लेकिन नगर निगम की टीम के जाते ही यह लोग फिर से बैठ जाते हैं।