कई बार हमें वार्तालाप के दौरान ऐसा आभास ( Relationship Lies signs ) होने लगता है कि, सामने वाला हमसे झूठ बोल रहा है। हालांकि, हम उस बात के सच और झूठ के बीच उलझ से जाते हैं। दिल से हमें लगता है कि हमारा ये आभास गलत हो। इस भुलावे के कारण हम हकीकत से अंजान रह जाते हैं। ये भी होता है कि, सामने वाला सही बोल रहा हो और हम उसे गलत समझ लें और ये भी होता है कि, सामने वाला हमसे झूठ बोल रहा हो और हम उसे सच मान लेते हैं। इसी असमंजस से बाहर निकलकर सच्चाई की पहचान करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे सांकेतिक टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप सच और झूठ के बीच का अंत जान सकेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- World Emoji day : मन की बात कहने का सबसे बेहतर विकल्प है इमोजी, जानिए कब हुई थी इसकी शुरुआत
-हाथ पैरों का लगातार हिलाना
सीनियर साइकेट्रिस्ट डॉ.आकाश रंजन के मुताबिक, अगर कोई व्यक्ति या आपका पार्टनर आपसे झूठ बोलते समय नर्वस नज़र आएगा। इस नर्वसनेस को छुपाने के लिए वो किसी तरह की एक्टिविटी करने की कोशिश करेगा। कुछ नहीं तो वह अपने हाथ और पैर ही हिलाने लगेगा। कई बार झूठ ( partner lies signs ) बोलने वाला व्यक्ति अपनी जेब में भी हाथ डाल लेता है।
-चेहरा ढकना या नाक खुजलाना
डॉ. रंजन के अनुसार झूठ बोलने वाला व्यक्ति अपना चेहरा या मुंह छुपाने की कोशिश करता है। शिकागो में हुई रिसर्च का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि, जब कोई व्यक्ति झूठ ( spouse lies signs ) बोलता है तो नाक के कुछ टिश्यू फूल जाते हैं जिससे नाक में खुजली होने लगती है। इसलिये अगर कोई झूठ बोल रहा है तो वो बार-बार अपनी नाक खुजाता है।
-ज़्यादा देर तक आंखों में आंख डालकर देखना
ऐसा माना जाता है कि, झूठ बोलने वाला व्यक्ति झूठ बोलते समय सामने वाले से नज़रे चुराने लगता है, लेकिन हकीकत में ऐसा नही होता। एक अध्ययन में सामने आया कि, झूठ बोलने वाला जानबूझकर देर तक आपकी आंखों में आंख डालकर देखता है।
पढ़ें ये खास खबर- आपकी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा रहा है मोबाइल फोन और ये इलेक्ट्रानिक गेजेट्स, जानें वजह
-पलके बहुत धीरे-धीरे झपकाना
डॉ. रंजन ने एक अध्ययन का हवाला देते हुए कहा कि, जब कोई व्यक्ति झूठ बोलने का फ़ैसला लेता है तो झूठ बोलते समय उसकी पलक बहुत धीरे-धीरे झपकती हैं और झूठ बोलने के बाद बहुत तेज़ी से झपकने लगती हैं।
-तरह-तरह से विश्वास दिलाना
अध्यन में ये भी सामने आया कि, झूठ बोलने वाले व्यकित ( Relationship Lies ) ‘मेरा यक़ीन करो’, ‘ईमानदारी से’ लेकर ‘पूरी ईमानदारी से कहूं’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल बातचीत के दौरान ज्यादा करता है। झूठ बोलने वाला व्यक्ति सामने वाले को विश्वास दिलाने का हर संभव प्रयास करता है।