सर्कुलर जारी
सीबीएसई ने स्कूलों के लिए इसका सर्कुलर जारी किया है। इसके जरिए महंगी किताबें व मनमर्जी फीस जैसी समस्याओं के समाधान की राह निकलेगी और बच्चे तनावमुक्त होकर पढ़ाई करेंगे। पहल का मकसद समग्र विकास के लिए स्कूल व अभिभावकों के बीच संवाद को बेहतर करना है। इसमें अभिभावकों के गिले-शिकवे बातचीत से सुलझा जाएंगे।
बदलेंगे हालात
अभिभावक और स्कूल एक मंच पर अपनी बात रखेंगे। इसमें सीबीएसई के काउंसलर भी होंगे। अभिभावक संघ के प्रबोध पांडे ने बताया, स्कूलों में मनमर्जी फीस और महंगी किताबों से ज्यादा परेशानी है। अभिभावकों के पास विकल्प नहीं है। इस व्यवस्था से हालात बदलेंगे।
नवी मुंबई में प्रिंसिपलों के लिए वर्कशॉप
सीबीएसई मुंबई और ठाणे क्षेत्र के स्कूलों के ङ्क्षप्रसिपलों के लिए नवी मुंबई में चार दिसंबर को ‘एम्पावरिंग कनेक्शन: ए वर्कशॉप ऑन इफेक्टिव कम्युनिकेशन एंड कोलैबोरेशन इन पेरेंटिंग एंड एजुकेशन’ नाम की ऑफलाइन वर्कशॉप आयोजित करेगा। वर्कशॉप स्कूल के लीडर्स के माता-पिता को बच्चों के एकेडमिक, सोशल व इमोशनल ग्रोथ का मार्गदर्शन करने में सहायता के लिए आवश्यक स्किल से लैस करेगी।
क्यों की जा रही ये पहल
-पैरेंटिंग की नई पद्धतियों पर चर्चा और प्रशिक्षण। -स्कूल और परिवारों के बीच बेहतर संवाद और सहयोग को बढ़ावा। -बच्चों के शैक्षणिक और भावनात्मक विकास के लिए प्रासंगिक कौशल का विकास।