शुक्रवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा निकालने की तैयारी चल रही थी तभी दो गुट एक दूसरे से भिड गए। कमलनाथ के सामने ही परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार में विवाद हो गया। दोनों में बहस हुई और फिर दोनों के समर्थकों में मारपीट भी होने लगी।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna – लाड़ली बहनों को एक और सौगात, मालामाल बना देगी सीएम मोहन यादव की ये योजना
छिंदवाड़ा के शिकारपुर में कांग्रेस के ये दो बड़े नेता कमल नाथ और पूर्व सांसद नकुल नाथ के सामने ही भिड़ गए। बीजेपी में शामिल होने की बात पर दोनों में तूतू मैंमैं हुई और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। कमलनाथ ने दोनों नेताओं को बमुश्किल समझाया।
बताया जा रहा है कि विधायक सोहन वाल्मीकि ने जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के मंच पर बैठने पर आपत्ति जताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पुन्हार बीजेपी में शामिल होने की कोशिा में थे। कांग्रेस को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है।
इसपर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार भी भड़क उठे। दोनों में बहस हुई और मारपीट होने लगी। मौके पर मौजूद कांग्रेसियों के अनुसार विधायक सोहन वाल्मीकि और उनके लोगों ने अपने विरोधी जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार की खूब कुटाई की। कमलनाथ दोनों नेताओं को अपने बंगले के अंदर ले गए और समझाया। इसके बाद ही कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा निकल सकी।
कांग्रेसियों के इस झगड़े और आपसी जूतमपैजार पर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया—
ख़बर अंदरखाने से – छिन्दवाड़ा में कमलनाथजी के निवास पर उनके सामने ही ज़िला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक आपस में जमकर भिड़े… बताया जा रहा है कि जमकर गालीगलौच के बाद विधायक समर्थकों ने ज़िला पंचायत अध्यक्ष की वहीं पर जमकर धुनाई कर दी… नाराज़ विधायक कांग्रेस का प्रदर्शन छोड़, घर रवाना हुए…. अन्याय जारी…