प्राची ने जर्मनी के ड्युसबर्ग में पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में जोरदार प्रदर्शन कर ये उपलब्धि हासिल की है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में 45 देश पैरा इवेंट में शामिल हैं। यहां भारत की सभी टीमों के खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचे। भारत की टीम में शामिल एमपी की पैरा कैनो खिलाड़ी प्राची यादव ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया।
कोच मयंक ठाकुर ने बताया कि प्राची यादव इवेंट केएल 2 ए में शामिल हुई थीं। फाइनल मुकाबले में पानी में उतरकर उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। वे फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं। हालांकि वे पदक नहीं जीत सकीं लेकिन उन्होंने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाइ कर लिया।
गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में शीर्ष छह स्थानों पर रहे खिलाड़ियों को पैरालंपिक के लिए क्वालीफाइ माना जाता है। पैरा कैनो प्लेयर प्राची यादव इससे पहले भी पैरालंपिक में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वे टोक्यो पैरालंपिक में भारत की ओर से शामिल हो चुकी हैं।
जर्मनी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की पूजा ओझा ने अपने इवेंट में रजत पदक जीता। हालांकि उनका इवेंट पैरालंपिक में शामिल नहीं है। इधर पैरालंपिक के लिए क्वालीफाइ करने के बाद प्राची ने अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि पैरालंपिक के लिए अभी एक साल है, मैं देश के लिए पदक जीतने के लिए कडी मेहनत करूंगी।
प्राची भारतीय टीम के साथ 19 अगस्त को भोपाल से जर्मनी के लिए रवाना हुई थी। इससे पहले भारतीय प्लेयर्स ने भोपाल के ही छोटे तालाब पर करीब दो माह तक प्रेक्टिस की थी।