scriptदेश का सबसे लंबा हाईवे बंद, पुल टूटने से रुका ट्रैफिक, पैनल बदलने के बाद ही दौड़ सकेंगे वाहन | Panels of broken bridge of Seoni on India's longest NH 44 will be replaced | Patrika News
भोपाल

देश का सबसे लंबा हाईवे बंद, पुल टूटने से रुका ट्रैफिक, पैनल बदलने के बाद ही दौड़ सकेंगे वाहन

Panels of broken bridge of Seoni on India’s longest NH 44 will be replaced अधिकारियों के अनुसार क्षतिग्रस्त पुल के पैनल बदले जा रहे हैं। पैनल बदले जाने के बाद ही पुल पर से वाहन दौड़ सकेंगे।

भोपालSep 16, 2024 / 08:44 pm

deepak deewan

Panels of broken bridge of Seoni on India's longest NH 44 will be replaced

Panels of broken bridge of Seoni on India’s longest NH 44 will be replaced

Panels of broken bridge of Seoni on India’s longest NH 44 will be replaced देश के सबसे लंबे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है। हाईवे पर स्थित बड़ा पुल टूट गया ​है जिससे ट्रैफिक रोक दिया गया है। हाईवे का एक हिस्सा बंद कर पुल की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इस संबंध में ताजा अपडेट सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार क्षतिग्रस्त पुल के पैनल बदले जा रहे हैं। पैनल बदले जाने के बाद ही पुल पर से वाहन दौड़ सकेंगे। तब तक हाईवे के इस हिस्से से ट्रैफिक बंद ही रखा जाएगा।
भारत का सबसे लंबा राजमार्ग यानि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 44 उत्तर में कश्मीर से लेकर दक्षिण में कन्याकुमारी तक जाता है। 4,112 किलोमीटर लंबा यह हाइवे मध्यप्रदेश में 504 किमी॰ यानि 313 मील लंबे हिस्से से गुजरता है। यह हाईवे मध्यप्रदेश के सिवनी जिले को भी जोड़ता है। यहां हाईवे पर बना पुल टूट गया है। पुल टूट जाने से हाईवे के इस हिस्से से आवागमन बंद कर दिया गया है। हाईवे के पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से से ट्रैफिक बंद कर दूसरी ओर से ही वाहन निकाले जा रहे हैं।
देश के सबसे लंबे हाईवे का यह पुल मध्यप्रदेश के सिवनी को महाराष्ट्र के नागपुर को जोड़ता है। प्रदेश में खवासा मोहगांव खंड पर बना 29 किलोमीटर लंबा यह पुल साउंडप्रूफ यानि ‘ध्वनिरोधी’ है। सिवनी के पास स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के वन्यजीवों को वाहनों के शोरगुल से बचाने के लिए यह ‘ध्वनिरोधी’ पुल बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित यह पुल एशिया का सबसे लंबा साउंडप्रूफ पुल माना जाता है। भारी बारिश के कारण पुल टूट गया, कई स्थानों पर दरारें आ गई। पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से को बंद कर मरम्मत शुरु कर दी गई है। इसके लिए हाईवे की सड़क एक तरफ से बंद की गई है।
nh44bridge
पुल की मरम्मत के संबंध में बड़ा अपडेट सामने आया है। ध्वनि रोधी पुल का सुधार कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानि एनएचएआई करवा रही है। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि पुल की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।
एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार क्षतिग्रस्त पुल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसके पैनल बदले जा रहे हैं। इस काम में कुछ समय जरूर लगेगा लेकिन पुल और मजबूत हो जाएगा। पैनल बदलने के बाद ही पुल के ​इस हिस्से से आवागमन शुरु किया जा सकेगा।

Hindi News/ Bhopal / देश का सबसे लंबा हाईवे बंद, पुल टूटने से रुका ट्रैफिक, पैनल बदलने के बाद ही दौड़ सकेंगे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो