scriptएमपी में राहुल गांधी को लेकर गरमाई सियासत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एफआईआर कराने पहुंचे | MP BJP state president VD Sharma reached crime branch police station to file FIR Against LoP Rahul Gandhi | Patrika News
भोपाल

एमपी में राहुल गांधी को लेकर गरमाई सियासत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एफआईआर कराने पहुंचे

Rahul Gandhi Controversy : नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने क्राइम ब्रांच थाने में जाकर एफआईआर दर्ज कराने आवेदन दिया है। वहीं, निवाड़ी में यूथ कांग्रेस ने राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया है।

भोपालSep 19, 2024 / 05:08 pm

Akash Dewani

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Controversy : मध्यप्रदेश में इन दिनों राहुल गांधी को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ बीजेपी राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों के खिलाफ बीजेपी नेता थानों में एफआईआर कराने पहुंच रहे हैं। तो दूसरी तरफ कांग्रेस केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर हर जिले में पहुंचकर एफआईआर करा रही है। गुरुवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने थाने पहुंचकर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है।
बता दें कि, आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह और सह प्रभारी सतीश उपाध्याय क्राइम ब्रांच के थाने पहुंचे थे। यहां उन्होंने अमेरिका में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के कार्यक्रम में दिए गए बयानों को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से लेकर आधा दर्जन बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है।
यह भी पढ़े – भारत बांग्लादेश मैच पर बड़ा संकट, स्टेडियम की दीवार टूटी, बरसाती पानी से भर गया मैदान

राहुल का कृत्य देशद्रोही के श्रेणी में – सांसद वीडी शर्मा

एफआईआर का आवेदन देने के बाद वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का कृत्य देशद्रोही की श्रेणी में आता है। उन्होंने भारत का अपमान किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की है। आज पूरे प्रदेश में FIR दर्ज कराई जा रही है। बता दें कि, हाल ही में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर थे। यहां उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने भारत, चीन और पीएम मोदी को लेकर टिप्पणियां की थी।
यह भी पढ़े – Train Cancel: यात्रीगण ध्यान दें ! भोपाल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेनें कैंसिल

निवाड़ी में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

इधर कांग्रेस नेताओं में भी भाजपा नेताओं को लेकर आक्रोश है। उनके आक्रोश का कारण केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू समेत आधा दर्जन भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक और हिंसात्मक बयान है। इसी कड़ी में निवाड़ी जिले में यूथ कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ एक अनोखा प्रदर्शन किया हैं। यूथ कांग्रेस कांग्रेस ने गधों को नेताओं के मखोटे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने निवाड़ी जिला मुख्यालय पर टैक्सी स्टेंड से कोतवाली तक एक विरोध मार्च निकाला।
यह भी पढ़े – MPHC JJT Vacancy 2024: खुशखबरी, एमपी हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले जाने कैसे करें APPLY

महाराष्ट्र विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

इसके अलावा कांग्रेसियों के द्वारा केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और महाराष्ट्र से विधायक संजय गायकवाड़ पर मामला दर्ज करने की मांग की है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी को ‘देश का नंबर वन आतंकी’ बोला था। इसके साथ ही महाराष्ट्र शिवसेना (शिंदे) विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा था कि जो भी इंसान राहुल गांधी की जीभ काटकर लाएगा उसे वह 11 लाख रुपए देंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में राहुल गांधी को लेकर गरमाई सियासत, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष एफआईआर कराने पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो