scriptपं. प्रदीप मिश्रा पर भी चढ़ा राजनीति का रंग, पहले संघ का समर्थन, अब कमलनाथ की करेंगे कथा | Pandit Pradeep Mishra, support of RSS and Bajrang Dal, now kamalnath | Patrika News
भोपाल

पं. प्रदीप मिश्रा पर भी चढ़ा राजनीति का रंग, पहले संघ का समर्थन, अब कमलनाथ की करेंगे कथा

पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी अब राजनीति का रंग चढ़ता नजर आ रहा है, हालांकि इस बात से वे साफ इंकार रह हैं.

भोपालDec 24, 2022 / 02:52 pm

Subodh Tripathi

पं. प्रदीप मिश्रा पर भी चढ़ राजनीति का रंग, पहले बजरंग दल का समर्थन, अब कमलनाथ की करेंगे कथा

पं. प्रदीप मिश्रा पर भी चढ़ राजनीति का रंग, पहले बजरंग दल का समर्थन, अब कमलनाथ की करेंगे कथा

भोपाल. श्री शिव महापुराण कथा से देशभर में प्रसिद्ध हो चुके सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी अब राजनीति का रंग चढ़ता नजर आ रहा है, हालांकि इस बात से वे साफ इंकार रह हैं कि वे किसी पार्टी के हैं, लेकिन जिस प्रकार से उनके बयान सामने आ रहे हैं, उनसे राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा चल पड़ी है, हालही उन्होंने आरएसएस और बजरंग दल को लेकर बयान दिया है, वहीं अब कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा भी छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाई जा रही है। कहीं ऐसा तो नहीं पंडित जी की कथा के माध्यम से चुनावी फायदा लेने की तैयारी चल रही है।


पंडित प्रदीप मिश्रा श्री शिव महापुराण कथा के माध्यम से देशभर में मशहूर हो चुके हैं, उनकी कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, हालात ये हो जाते हैं कि जिस शहर में उनकी कथा होती है वह छोटा पडऩे लगता है, उनकी कथा सुनने के लिए इतने लोग पहुंचते हैं कि पुलिस प्रशासन को भी व्यवस्था जुटाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ती है, कई जगह तो लोगों को बैठने तक की जगह नहीं मिलती है, ऐसे में जो जहां है वहीं से कथा सुनता है, छत्तीसगढ़ में हुई कथा के दौरान तो ऐसी स्थिति निर्मित हो गई थी कि खुद पंडित प्रदीप मिश्रा को वीडियो जारी कर श्रद्धालुओं से कहना पड़ा कि आप यहां मत आईये, जो जहां है वहीं से बैठकर टीवी या सोशल मीडिया केे माध्यम से कथा सुने, क्योंकि यहां बैठने की जगह नहीं बची है। लोगों की ऐसी भीड़ अच्छे-अच्छे संतों और कथावाचकों की कथा में नहीं लगती है, ऐसे में उनका एक एक बयान काफी मायने रखता है। क्योंकि उनकी एक बात से लाखों लोग प्रभावित होते हैं।

बैतूल में दिए बयान पर कांग्रेस को हुई आपत्ति
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा में पंडित मिश्रा ने ऐसा बयान दे दिया था, जिस पर कांग्रेस ने भी आपत्ति की थी, उन्होंने यहां कथा के दौरान कहा था। ‘सनातन धर्म की रक्षा के लिए और राष्ट्र की रक्षा के लिए हर घर से एक बेटा संघ में या बजरंग दल में होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि धर्म की रक्षा के लिए प्रत्येक घर से एक पुत्र को आगे आना चाहिए, उनका यह बयान सुर्खियों में आ गया, जहां भाजपा या उनसे जुड़े संगठन ने इस बयान की सराहना की थी, वहीं बैतूल के कांग्रेस नेताओं ने इसे धर्म के माध्यम से राजनीतिकरण बताया था, हालांकि इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस बयान पर सफाई भी दी, उन्होंने कहा-आरएसएस और बजरंग दल का नाम इसलिए लिया गया क्योंकि ये दोनों कभी चुनाव नहीं लड़ते हैं, ऐसा कभी हुआ है कोई खड़ा हुआ हो और बोले मैं बजरंग दल का हूं आप मुझे वोट दीजिये, क्या किसी ने कहा कि आरएसएस को वोट देना है, अगर किसी ने ऐसा कहा तो मेरे सामने लेकर आओ, उन्होंने कहा कि जब-जब सनातन धर्म पर आंच आती है तो यह नहीं देखा जाता कि ये कौनसी पार्टी का है।

मैं भोलेनाथ का भक्त हूं सनातनी हूं, धर्म की रक्षा करूंगा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आरएसएस और बजरंग दल वाले बयान पर साफ कह दिया कि मैं किसी पार्टी का नहीं हूं, मैं सनातनी हूं, भोलेनाथ का भक्त हूं, हिंदू धर्म में पैदा हुआ हूं, मैं जब भी कोई बात करूंगा सनातन धर्म की बात करूंगा, मुझे किसी राजनीतिक पार्टी से मतलब नहीं। ये व्यास पीठ किसी पार्टी की नहीं है। व्यास पीठ की ये मर्यादा होती है कि ये किसी पार्टी की नहीं होती।

यह भी पढ़ें : फ्री में हो रहा यहां लाखों रुपए का इलाज और ऑपरेशन

कमलनाथ के गृह जिला छिंदवाड़ा में करेंगे कथा

मध्यप्रदेश में साल 2023 में चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है, दोनों ही पार्टियों ने अपनी जीत होने पर दी जाने वाली सौगातों की घोषणाएं भी करना शुरू कर दी है, इसी बीच अब ये बात भी सामने आई है कि जल्द ही पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के अपने गृह जिले छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवा रहे हैं, खुद कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा में कथा करवाने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा से बात हुई है, उन्होंने ये भी कहा कि पंडित मिश्रा ने कहा कि आप बताईये छिंदवाड़ा में कथा का प्रोग्राम कब बनाऊं, इस पर कमलनाथ ने लोगों से चर्चा कर तारीख फायनल करने की बात कही है, अब इससे साफ नजर आ रहा है कि अगर कमलनाथ अपने गृह जिले में कथा करवाएंगे, तो निश्चित ही कांग्रेस इस कथा के माध्यम से भी चुनावी फायदा लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

Hindi News / Bhopal / पं. प्रदीप मिश्रा पर भी चढ़ा राजनीति का रंग, पहले संघ का समर्थन, अब कमलनाथ की करेंगे कथा

ट्रेंडिंग वीडियो