छत्तीसगढ़ के धमतरी में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाएं लगातार और तेज गति से बढ़ रही हैं। इन रावणों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। दशहरा पर रावण नहीं, ऐसे दुष्कर्मियों को जलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, एमपी सरकार ने किया करोड़ों के फंड का खास इंतजाम
पंडित प्रदीप मिश्रा ने विशेष तौर पर बच्चियों के साथ बढ़ते अपराधों पर क्षोभ जाहिर किया। उन्होंने कहा कि अपराधी मोबाइल पर गलत चीजें देख रहे हैं। उन्होंने बेटियों की रक्षा के लिए माता-पिता को आगे आने को कहा। पंडित मिश्रा ने कहा- बेटियों की सुरक्षा के लिए कोई दूसरा नहीं आएगा। बच्चियों को स्कूल, कॉलेज भेजते हो तो उन्हें भाला, तलवारबाजी और कराटे भी सिखाओ।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुष्कर्मियों को चौराहे पर लाकर जिंदा जलाने को भी कहा। कथा सुनाते हुए वे बोले- मेरा निवेदन है कि जिस गांव, जिस शहर या जिस कस्बे में ऐसा गलत काम हो, तो आरोपी को उसके घर की चौखट पर ही जला देना चाहिए।