scriptदुष्कर्मी को चौराहे पर लाकर जिंदा जला दें, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान | Pandit Pradeep Mishra asked to burn alive those who rape girls | Patrika News
भोपाल

दुष्कर्मी को चौराहे पर लाकर जिंदा जला दें, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान

Pandit Pradeep Mishra asked to burn alive those who rape girls एमपी के सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बच्चियों से दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा देने को कहा।

भोपालSep 24, 2024 / 07:18 pm

deepak deewan

Pandit Pradeep Mishra asked to burn alive those who rape girls

Pandit Pradeep Mishra asked to burn alive those who rape girls

Pandit Pradeep Mishra asked to burn alive those who rape girls एमपी के सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बच्चियों से दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा देने को कहा। धमतरी में चल रही कथा में उन्होंने दुष्कर्मियों को चौराहे पर लाकर जिंदा जलाने की सजा देने को कहा। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुष्कर्मियों को रावण बताया जिसे सख्त दंड देना जरूरी है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने भी पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा ऐसे लोगों को कड़ी सजा देने की बात का समर्थन किया।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि दुष्कर्म और छेड़खानी की घटनाएं लगातार और तेज गति से बढ़ रही हैं। इन रावणों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। दशहरा पर रावण नहीं, ऐसे दुष्कर्मियों को जलाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, एमपी सरकार ने किया करोड़ों के फंड का खास इंतजाम

पंडित प्रदीप मिश्रा ने विशेष तौर पर बच्चियों के साथ बढ़ते अपराधों पर क्षोभ जाहिर किया। उन्होंने कहा कि अपराधी मोबाइल पर गलत चीजें देख रहे हैं। उन्होंने बेटियों की रक्षा के लिए माता-पिता को आगे आने को कहा। पंडित मिश्रा ने कहा- बेटियों की सुर​क्षा के लिए कोई दूसरा नहीं आएगा। बच्चियों को स्कूल, कॉलेज भेजते हो तो उन्हें भाला, तलवारबाजी और कराटे भी सिखाओ।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने दुष्कर्मियों को चौराहे पर लाकर जिंदा जलाने को भी कहा। कथा सुनाते हुए वे बोले- मेरा निवेदन है कि जिस गांव, जिस शहर या जिस कस्बे में ऐसा गलत काम हो, तो आरोपी को उसके घर की चौखट पर ही जला देना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / दुष्कर्मी को चौराहे पर लाकर जिंदा जला दें, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो