scriptऑक्सीजन संकटः सांसें लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कई शहरों में पहुंचे टैंकर | oxygen express arrived in bhopal covid 19 update | Patrika News
भोपाल

ऑक्सीजन संकटः सांसें लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कई शहरों में पहुंचे टैंकर

झारखंड के बोकारो से आई राहत की एक्सप्रेस, कई शहरों में पहुंच गई ऑक्सीजन…।

भोपालApr 28, 2021 / 11:38 am

Manish Gite

train1.jpg

भोपाल के पास स्थित मंडीदीप रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह आई ऑक्सीजन एक्सप्रेस।

भोपाल। झारखंड के बोकारो से ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार सुबह मंडीदीप रेलवे स्टेशन पहुंच गई। यहां से ऑक्सीजन टैंकर उतार लिए गए जिन्हें गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। इस ट्रेन में भोपाल को दो, सागर के लिए 3 और जबलपुर के लिए एक टैंकर उतारा गया है।
देखें video: भोपाल : ऑक्सीजन एक्सप्रेस में आई मरीजों की सांसे

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80xe3z

 


मंडीदीप में जो टैंकर बुधवार सुबह उतारे गए हैं, उन्हें सीधे अस्पताल के लिए भेज दिया गया है। विशेष सुरक्षा में ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए उन्हें भोपाल के लिए रवाना किया गया। भोपाल को दो टैंकरों में कुल 32 टन ऑक्सीजन मिली है। भोपाल में हरदिन 40 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग है। जो बढ़कर 110 मीट्रिक टन से भी ज्यादा बढ़ गई है। तेजी से कोरोना संक्रमितों की हालत बिगड़ने से यह स्थिति बन रही है।

Hindi News / Bhopal / ऑक्सीजन संकटः सांसें लेकर पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कई शहरों में पहुंचे टैंकर

ट्रेंडिंग वीडियो