निवाड़ी जिले का ओरछा प्राचीन मंदिर राम राजा सरकार के लिए जाना जाता है। सरकार ने यहां राम राजा लोक बनाने की घोषणा की थी जिसका काम चल रहा है। इसी के लिए खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर मिला है।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश बताया जा रहा है कि खुदाई कर रही जेसीबी अचानक किसी चीज से टकराई। टकराने की आवाज कुछ अलग सी लगी तो ड्राइवर ने नीचे उतरकर गड्ढे में झांका। अंदर का नजारा देख वह चौंक उठा। गड्ढे में एक मंदिरनुमा आकृति नजर आई।
यह भी पढ़ें : Cyclone – गहरा गया चक्रवात, तीन दिनों तक तबाही मचाएगी बरसात, जारी किया अलर्ट ओरछा में राम लोक निर्माण के लिए राजमहल और राम राजा सरकार मंदिर व चतुर्भुज मंदिर के बीच ऐतिहासिक भवनों को रेनॉवेट भी किया जा रहा है। इसी दौरान राज महल के सामने खुदाई में जेसीबी ड्राइवर ने मंदिर नुमा आकृति देखी। इसके बाद खुदाई रोककर पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : बकरी का बंदर जैसा बच्चा! एमपी में मेमने को देखने उमड़े लोग, बता रहे चमत्कार मजदूरों ने हाथ से खुदाई की तो यहां एक मंदिर मिला। यहां कुछ कलश भी मिले हैं। पुरातत्व अधिकारियों के अनुसार मंदिर और अन्य अवशेष कम से कम 500 साल पुराने हैं। अब यहां मशीनों की बजाय हाथ से ही खुदाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण श्री राम राजा लोक के लिए चल रही खुदाई में कई मंदिरों के अवशेष मिल चुके हैं। खास बात यह है कि राजमहल में रेनोवेशन के काम की खुदाई के दौरान एक पुराने शहर के अवशेष मिले हैं। यहां एक पूरी बस्ती बसी थी जिसके अवशेष मिले हैं। पुरा विशेषज्ञों और अधिकारियों के अनुसार इन अवशेषों को देखकर स्पष्ट होता है कि ओरछा काफी पुराना और समृद्ध नगर था।