scriptमहंगाई पर प्रदेश के ये मंत्री बोले कुछ ऐसा कि हो गए वायरल, आप भी सुनिए मंत्री जी के बड़े बोल | On inflation, forest minister of mp said something that went viral | Patrika News
भोपाल

महंगाई पर प्रदेश के ये मंत्री बोले कुछ ऐसा कि हो गए वायरल, आप भी सुनिए मंत्री जी के बड़े बोल

कांग्रेस नेता बोले पहले महंगाई को लेकर अबकी बार मोदी सरकार का नारा देने वाले भाजपा के लोग आखिर झूठा प्रचार क्यों कर रहे थे।

भोपालOct 29, 2022 / 01:59 pm

shailendra tiwari

forest_minister_shah.jpg

भोपाल। प्रदेश के वन मंत्री ने महंगाई को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 5-7 प्रतिशत सेंसेक्स बढ़ता ही है। उसी हिसाब से सारी चीजें बढ़ती हैं। विकास महंगाई के साथ-साथ चलने वाली प्रक्रिया है। यानी विकास होगा तो महंगाई भी बढ़ेगी। इसे रोका नहीं जा सकता। कांग्रेस पार्टी के नेता ने वनमंत्री के इस बयान को वायरल कर दिया है।

आपको बता दें कि प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह शिवपुरी जाते समय कुछ देर के लिए गुना रुके थे। यहां उन्होंने मीडिया से बात की। महंगाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि महंगाई को लेकर पिछले दिनों प्रधानमंत्री ने कंट्रोल किया है। समय के साथ-साथ हर साल 5-7 प्रतिशत सेंसेक्स बढ़ता ही है। सारी चीजें उसके हिसाब से बढ़ती हैं। इसलिए इंडेक्स न बिगड़े, उसका ध्यान प्रधानमंत्री और मध्यप्रदेश सरकार रख रही है। विकास महंगाई के साथ-साथ चलने वाली प्रक्रिया है। इन सब का समन्वय जरूरी है। हम डेवलपमेंट को आगे लाकर के और महंगाई को मात देना चाहते हैं।

अब कहाँ गया नारा
वन मंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व मंत्री और राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा ने फिर यह नारा क्यों दिया था कि बहुत हुई पेट्रोल-डीजल की मार, बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार। अब अगर ऐसा बोल रहे है। तो पहले क्यों झूठ बोले जब यह लोग प्रचार कर रहे थे।

Hindi News / Bhopal / महंगाई पर प्रदेश के ये मंत्री बोले कुछ ऐसा कि हो गए वायरल, आप भी सुनिए मंत्री जी के बड़े बोल

ट्रेंडिंग वीडियो