जानकारी के अनुसार नर्सिंग के एक इंस्टीट्यूट में पढऩे वाली छात्रा को वहां का कर्मचारी पिछले एक माह से परेशान कर रहा था। दो दिन पहले उसने छात्रा को रास्ते में रोक लिया तथा धमकी दी कि तुमने मेरे साथ दोस्ती करने से मना किया तो मैं तुम्हारी स्कॉलरशिप नहीं निकलने दूंगा। छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कमलनाथ का वार- कांग्रेस को कोसने में लगे रहे मोदी, नहीं बोले हमीदिया आगजनी पर एक शब्द
26 वर्षीय युवती के इंस्टीट्यूट में मनीष नागले नाम का एक कर्मचारी रहता है। वह वहां स्कॉलरशिप का काम देखता है। दो दिन पहले छात्रा अपने घर से निकलकर बीमाकुंज की ओर जा रही थी। रास्ते में उसे मनीष नागले मिल गया। उसने कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड छोड़कर चली गई है, इसलिए अब मैं तुम्हारे साथ दोस्ती करना चाहता हूं। उसने धमकी भी दी कि अगर तुमने मेरे साथ दोस्ती करने से मना किया तो मैं तुम्हारी स्कॉलरशिप नहीं निकलने दूंगा। छात्रा के विरोध करने पर मनीष मौके से भाग निकला।