सोमवार को कांग्रेस की यूथ विंग ने भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सीएम हाऊस के घेराव की कोशिश की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : एमपी में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर बवाल, अपशब्द-गाली गलौज करने से भड़के लोग छात्र नेता रवि परमार के अनुसार नर्सिंग घोटाले को लेकर एनएसयूआई प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए 25 प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के अनुसार नीट, नर्सिंग घोटाला और छात्र संघ चुनाव कराए जाने जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भी शामिल हुए।
राजधानी भोपाल में हुए मुख्य प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारी सीएम हाउस की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने रोका। इसके बाद वाटर केनन का इस्तेमाल किया और प्रदशर्नकारियों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। एनएसयूआई कार्यकर्ता दोबारा एकत्रित हो गए और रोड पर ही धरना दे दिया। इसके बाद पुलिस ने छात्र नेताओं को पकड़ना शुरु कर दिया।