scriptसाप्ताहिक लॉकडाउन पहले जैसा ही रहेगा, CM बोले- हमें संभलकर चलना होगा | Now Lockdown extended on the morning of 7 May in mp | Patrika News
भोपाल

साप्ताहिक लॉकडाउन पहले जैसा ही रहेगा, CM बोले- हमें संभलकर चलना होगा

शनिवार रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन रहेगा, यानी प्रदेश अब 11 दिन लॉक रहेगा….

भोपालApr 29, 2021 / 11:27 am

Astha Awasthi

lockdown.png

Lockdown

भोपाल। सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 7 मई तक बढ़ा दिया है । इसके बाद शनिवार रविवार को साप्ताहिक लॉकडाउन (Lockdown) रहेगा, यानी प्रदेश अब 11 दिन लॉक रहेगा। केंद्रीय गृह सचिव अनिल कुमार भल्ला ने भी मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया कि जिन जिलों में संक्रमण दर औसतन 10% से ज्यादा है, वहां जनता कर्फ्यू (लॉकडाउन) 10 दिन और बढ़ा दें। इसके बाद सरकार ने निर्णय लिया है।

MUST READ: अब घर जाकर सैंपल लेने पर तय रेट से सिर्फ 200 रुपए ज्यादा देने होंगे, इससे अधिक पर कार्रवाई

बढ़ रही है स्वस्थ होने वालों की संख्या

वहीं अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को 14,156 लोगों ने कोरोना को मात दी, जबकि 12,758 नए संक्रमित मिले। हालांकि चिंता यह भी है कि 105 मौतें दर्ज की गईं। अब प्रदेश में 10 जिले ऐसे हैं, जहां प्रतिदिन नए संक्रमितों में कमी आ रही है।

lockdown12_5924705_835x547-m.jpg

इनमें छिंदवाड़ा, शाजापुर, पन्ना, आगर-मालवा, उमरिया, कटनी, अनूपपुर, गुना, देवास और बड़वानी जिला शामिल है। वहीं, टीकमगढ़, सिवनी, झाबुआ, श्योपुर, रायसेन, शहडोल, बैतूल, बालाघाट, मंदसौर, उज्जैन, राजगढ़, छतरपुर व बुरहानपुर में नए संक्रमितों की संख्या स्थिर बनी हुई है ।

6 घंटे पहले दी जाए सूचना

बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा में कर्फ्यू आगे बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा, हमें संभलकर चलना होगा। कोविड प्रभारी मंत्रियों समेत मैदानी अफसरों व क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से वर्चुअली संवाद करते हुए सीएम ने कहा, जनता कर्फ्यू कोई लॉकडाउन नहीं है, यह जनता द्वारा स्वयं सुरक्षा के लिए लिया गया निर्णय है।

MUST READ: अब वैक्सीन लगवाने के लिए आप खुद चुन सकते हैं दिन और स्थान

संवाद में सामने आया कि ऑक्सीजन खत्म होने की सूचना आमतौर पर 1 घंटे पहले जा रही है। ऐसे में तत्काल व्यवस्था नहीं हो पाती। इस पर सीएम ने कहा कि कम से कम 6 घंटे पहले सूचना दी जाए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80yhfr

Hindi News / Bhopal / साप्ताहिक लॉकडाउन पहले जैसा ही रहेगा, CM बोले- हमें संभलकर चलना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो