पत्रिका ने कुचामन में शहीद फैज मोहम्मद की मूर्ति अनावरण समारोह के दिन शुक्रवार को प्रकाशित अंक में पेज संख्या ४ पर जांबाजी के ईनाम में मौत मिली, सरकार घोषणा करके ही रह गई… प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर शहीद फैज मोहम्मद के परिवार का दर्द बयां किया था। जिस पर मूर्ति अनावरण समारोह के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री सी. आर. चौधरी ने भरोसा दिलाया कि मैं केन्द्र सरकार से पूरजोर तरीके से मांग करुंगा कि सीमा पर शहादत प्राप्त करने वाले सैनिकों की तर्ज पर ही अर्धसैनिक बल व पुलिस के जवानों को भी समाजकंटकों के साथ मुठभेड़ में मरने पर शहीद के सभी परिलाभ दिए जाऐं। उन्होंने शहीद फैज मोहम्मद के परिवार को वचन दिया कि शीघ्र ही सरकार की जो घोषणा अधुरी रह गई है वह पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि हमारे पास ही ऐसे कर्मचारी है जो पूरी मेहनत से काम करते है जिसके चलते ऐसे शहीदों की फाइलें भी अटक कर रह जाती है। उन्होंने शीघ्र ही फाइल निकलवा कर आवश्यक कार्रवाई के बात करने की जानकारी दी। इसी मामले को लेकर परिवहन मंत्री युनूस खान ने भी भरी सभा के बीच कहा कि सरकार की घोषणाओं में विलंब जरुर हुआ है लेकिन अब शीघ्र ही इसका लाभ मिल जाएगा। उन्होंने सरकार की गलती मानते हुए एक माह में कार्रवाई करने की बात कही।