अब बीएमएचआरसी के स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी बीसीजी वैक्सीन
– एक हफ्ते तक बीसीजी वैक्सीन टीबी से बचाव के लिए लोगों को लगाई जाएगी।
भोपाल में टीबी से बचाव के लिए एडल्ट बीसीजी वैक्सीन लगाई जा रही है। यह अब बीएमएचआरसी के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में लगाई जा रहीं है। हर स्वास्थ्य केंद्र में एक सप्ताह तक बीसीजी वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी शुरूआत 8 जुलाई से की गई है।
किस केंद्र में कब लगेगी वैक्सीन
- स्टेशन बजरिया स्थित केंद्र में 15 जुलाई से 20 जुलाई तक।
- चांदबड़ स्थित केंद्र में 22 जुलाई से 27 जुलाई तक।
- टीला जमालपुरा स्थित केंद्र में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक।
- गिन्नौरी स्थित केंद्र में 5 अगस्त से 10 अगस्त तक।
- इतवारा रोड स्थित केंद्र में 12 अगस्त से 17 अगस्त तक।
- करोंद स्थित केंद्र में 19 अगस्त से 24 अगस्त तक।
- बाल विहार स्थित केंद्र में 26 अगस्त से 31 अगस्त तक।
Hindi News / Bhopal / अब बीएमएचआरसी के स्वास्थ्य केंद्रों में लगेगी बीसीजी वैक्सीन