scriptअब हवाई पेमेंट : पासवर्ड की जरूरत ही नहीं, कार्ड टच करते ही पैसा कट | Now air payment: no password required | Patrika News
भोपाल

अब हवाई पेमेंट : पासवर्ड की जरूरत ही नहीं, कार्ड टच करते ही पैसा कट

डिजिटल पेमेंट का दायरा बढ़ रहा है, जिसके तहत आपको पासवर्ड भी याद रखने की जरूरत नहीं हैं, महज हवा में कार्ड टच करते ही पेमेंट हो जाएगा। लेकिन इससे एक ही समस्या है अगर गलती से आपका कार्ड कहीं गुम या चोरी हो जाता है, तो उससे कोई भी पेमेंट कर सकता है, इसलिए आपको अपना कार्ड हमेशा संभाल कर रखना पड़ेगा।

भोपालMar 07, 2022 / 10:20 am

Subodh Tripathi

Now air payment: no password required

भोपाल. ऑनलाइन पेमेंट ने पहले लोगों को केश रखने की झंझट से मुक्ति दिला दी, फिलहाल लोग मोबाइल और कार्ड से ही अधिकतर पेमेंट करते हैं, बस क्यूआर कोड स्कैन कर पासवर्ड डाले और हो गया पेमेंट, लेकिन अब डिजिटल पेमेंट का दायरा बढ़ रहा है, जिसके तहत आपको पासवर्ड भी याद रखने की जरूरत नहीं हैं, महज हवा में कार्ड टच करते ही पेमेंट हो जाएगा। लेकिन इससे एक ही समस्या है अगर गलती से आपका कार्ड कहीं गुम या चोरी हो जाता है, तो उससे कोई भी पेमेंट कर सकता है, इसलिए आपको अपना कार्ड हमेशा संभाल कर रखना पड़ेगा।

प्रदेश में अब आम आदमी से लेकर सरकार भी हाईटेक हो रही है। कैश (नकद) की बजाय कार्ड और क्यूआर कोड से पेमेंट की व्यवस्था से आगे अब सरकारी विभागों में टैप-एंड-पे और डायनामिक क्यूआर पेमेंट का मोड आएगा।

सरकार इसे लोकसेवा गारंटी केंद्रों में लॉन्च करने की तैयारी में है। तीन माह में यह चरणबद्ध तरीके से लागू होगा। इससे न कैश देना होगा, न कार्ड, बल्कि वाई-फाई नेटवर्क से टैप-एंड-पे या डायनॉमिक क्यूआर से हवाई यानी ऑटोमैटिक पेमेंट होगा। राशि टाइप करने की जरूरत भी नहीं रहेगी। पहले भोपाल और फिर इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में लॉन्च होगा। अभी मॉडयूल तय होना है। इसमें टैप-एंड पे या डायनॉमिक क्यूआर मोड में से कोई एक होगा।


फायदा-विभागों में नहीं ले सकेंगे ज्यादा पैसे

लोक सेवा गारंटी केंद्रों व कियोस्क पर जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बिलिंग समेत करीब 300 प्रकार की सरकारी सेवाएं उपलब्ध हैं। नई सुविधा में ज्यादा पैसे नहीं ले सकेंगे। भुगतान तेज, आसान और पारदर्शी होगा। अधिकारियों ने इसे लेकर प्रस्ताव बनाया है।

यह है जोखिम

मोबाइल या कार्ड खोने पर कोई भी पेमेंट कर सकता है। खास तौर पर कार्ड की स्थिति में ये खतरा ज्यादा है।

यह भी पढ़ें : डिफाल्टरों के घर-घर भेज दिए नोटिस, बिजली बिल में मिलेगी भारी छूट


ये हैं नए टैप-एंड-पे के विकल्प

1. टच एंड पे मोबाइल

मोबाइल पर बना वर्चुअल कार्ड या एटीएम-क्रेडिट कार्ड को पीएसओ मशीन से मोबाइल या कार्ड टच करते ही भुगतान होता है।


2. ओटीपी बेस्ड
इसमें वर्चुअल और एटीएम कार्ड दोनों विकल्प है। टच करने या दायरे में आते ही मोबाइल पर ओटीपी डालने से ही पेमेंट होता है।


3. ऑटो-मोड
इसमें वर्चुअल या एटीएम-क्रेडिट कार्ड के विकल्प रहते हैं। इसमें तय दायरे या नेटवर्क में आने पर ऑटोमैटिक भुगतान होता है। टच या ओटीपी की जरूरत नहीं रहती।

Hindi News / Bhopal / अब हवाई पेमेंट : पासवर्ड की जरूरत ही नहीं, कार्ड टच करते ही पैसा कट

ट्रेंडिंग वीडियो