2 दिन तक 70 इलाकों में नहीं आएगा पानी
जानकारी के मुताबिक भोपाल नगर निगम ने पाइप लाइन में आए लीकेज को सुधारने के लिए शनिवार सुबह 6 बजे से 24 घंटे का शटडाउन लिया है। जिससे साफ है कि शनिवार को पूरे दिन व रविवार को भी कुछ इलाकों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। जिन इलाकों में पानी के पीने की किल्लत होने वाली है उनमें बिहारी कालोनी, चांदबाड़ी, शंकर नगर, नवाब कॉलोनी, नगर निगम कॉलोनी, प्रेम नगर, देवकी नगर, सुंदर नगर, आशियाना फिजा, नवजीवन कॉलोनी, छोला मंदिर, उड़िया बस्ती, गरीब नगर, रासलाखेड़ी, कल्याण नगर, प्रीतनगर, भानपुर, अटल नेहरू नगर, मालीखेड़ी, रिंग गार्डन शामिल हैं।
‘मामा किसी को नहीं छोड़ेगा’, सीएम शिवराज सिंह ने मंच से 4 अफसरों को किया सस्पेंड, देखें वीडियो
इनके साथ ही हरिओम बस्ती, अब्बास नगर, गौंडीपुरा, बंजारा बस्ती, ग्वाल बाबा बस्ती, नयापुरा, बड़वई, पलासी, राजनगर, कमलेश नगर, भारतीय स्टेट, रतन कॉलोनी, कृषक नगर, वकील कालोनी, पंचवटी फेस-2, राजवंश, पूजा कॉलोनी, गोया कॉलोनी, राधाकृष्ण कॉलोनी, शिवानी होम्स, लाम्बाखेड़ा, शारदा नगर, शांतिनगर, पंचवटी फेस-3, शिवनगर, जनता नगर में भी पानी सप्लाई न होने का असर रहेगा। इसके अलावा पारस नगर, मुरली नगर, कपिला नगर, विश्वकर्मा नगर, शिवनगर फेस-1, 2 और 3, नीलकंठ कॉलोनी, सईद कॉलोनी, पन्ना नगर, जैन कॉलोनी, एकता नगर, हाउसिंग बोर्ड, आवास विकास कॉलोनी, अमन कॉलोनी, एहसान नगर, संजय नगर, एमआईजी, विवेकानंद, हाउसिंग पार्क, ब्ल्यू मून कॉलोनी प्रभावित रहेंगे।