ये भी पढ़े: ध्यान दें: होली से पहले आपके खाते में आएंगे 2 हजार रुपए, ऐसे चेक करें
वहीं इंदौर शहर के कलेक्टर मनीष ने सिंह ने रात नाइट कर्फ्यू को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी । इन गाइड लाइन में कई सारी पाबंदियां लगाई गई हैं……
– मास्क पहनने का सख्ती से पालन कराया जाए तथा उल्लघंन करने वालों को रूपये 200 / – का अर्थदण्ड मौके पर लगाया जाए
– रात्रि 10.00 से 06.00 बजे तक अकारण आमजन का आवागमन न हो इसके लिए पुलिस द्वारा नियमित रूप से पेट्रोलिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। केवल आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पताल , एयरपोर्ट , रेल्वेस्टेशन , बस स्टेण्ड आने जाने के लिए ही आवागमन की अनुमति होगी ।
– 56 दुकान राजवाड़ा सहित सभी खाने पीने की दुकानें रात में बंद होंगी।
– होली पर सामूहिक आयोजन भी नहीं होंगे।
– महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग तो होगी ही, उन्हें एक सप्ताह तक आइसोलेशन में भी रहना होगा।
– समस्त प्रकार के बंद हॉल में आयोजित एकत्रीकरण में हॉल की 50 प्रतिशत क्षमता ( अधिकतम 200 व्यक्ति ) ही रह सकेंगे – शादी , विवाह कार्यक्रम में अधिकतम 200 व्यक्ति ( वर – वधू पक्ष , पुजारी आदि को मिलाकर ) रह सकेंगे तथा बारात में 50 व्यक्ति ही रह सकेंगे।
– जनाजे , शवयात्रा आदि में अधिकतम 50 लोगों के साथ निकल सकेंगे तथा शमशान , कब्रिस्तान में अधिकतम 20 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे । समस्त उठावने चलित श्रेणी के ही किए जा सकेंगे ।