scriptChhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए तैयार किए गए 50 घाट, नगर-निगम संभालेगा व्यवस्था | Chhath Puja 2024:50 ghats prepared for Chhath Puja | Patrika News
भोपाल

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए तैयार किए गए 50 घाट, नगर-निगम संभालेगा व्यवस्था

Chhath Puja 2024: मध्यप्रदेश में छठ पूजा की तैयारी तेजी से चल रही है। भोपाल में छठ पूजा के लिए 50 से ज्यादा घाटों को तैयार किया गया है।

भोपालNov 05, 2024 / 02:17 pm

Astha Awasthi

Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024

Chhath Puja 2024: देश-भर में छठ की धूम है। छठ पर्व की शुरूआत आज नहाय खाय से हो गई है। राजधानी भोपाल में भी छठ पर विशेष तैयारियां की गई है। छठ पूजा दिवाली के बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी तिथि को मनाया जाने वाला त्यौहार है। यह त्यौहार नहाय खाय से शुरू होकर पारण तक चलता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार त्रेतायुग में माता सीता और द्वापर युग में द्रौपदी ने छठ पूजा व्रत रखकर सूर्यदेव को अर्ध्य दिया था।

चार दिन मनाया जाता है यह पर्व

छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय किया जाता है। इस दिन व्रति अपने घरों को शुद्ध कर विशेष रूप से स्नान करते हैं और फिर गुड़, चिउड़े, कद्दू, चावल आदि से बने भोजन का सेवन करते हैं। छठ पूजा के दूसरे दिन खरना किया जाता है। इस दिन व्रति पूरे दिन उपवास रहते हैं।
छठ पूजा के तीसरे दिन डाला छठ मनाया जाता है। इस दिन व्रति नदी, तालाब या जलाशय के किनारे पूजा करते हैं। छठ पूजा के अंतिम दिन पारण/समापन किया जाता है। इस दिन सूर्य देवता को अंतिम अर्घ्य अर्पित करके व्रति अपना उपवास समाप्त करते हैं।
Chhath Puja 2024

भोपाल में होंगे ये कार्यक्रम

-भोजपुरी एकता मंच की तरफ से लोक गायिका विजया भारती की पारंपरिक छठ गीतों पर आधारित प्रस्तुति होगी।
-2100 दीपों का दीपदान किया जाएगा।
-समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को पूर्वाचंली समाज की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए तैयार किए गए 50 घाट, नगर-निगम संभालेगा व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो