एनजीटी में डॉ सुभाष पांडे द्वारा लगाई गई क्रूज संबंधी याचिका पर भी सुनवाई हुई। इस दौरान सीपीसीबी की ओर से बताया गया कि बड़े तालाब में चल रहे क्रूज का टीम ने निरीक्षण कर सेंपल ले लिए हैं। अभी उनके एनालिसिस में समय लग रहा है। इसलिए रिपोर्ट देने के लिए एनजीटी ने समय दे दिया है।
तालाब किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए ननि ने लिया समय
आर्या श्रीवास्तव द्वारा लगाए गए तालाब किनारे अतिक्रमण संबंधी केस में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए समय मांगा है। निगम की ओर से बताया गया कि सेमि परमानेंट निर्माणों को हटाने पर विवाद चल रहा है। वहीं पुनर्वास का मामला शासन के पास विचाराधीन है। इसलिए कार्रवाई में समय लग रहा है।