लेकिन मध्यप्रदेश बीजेपी ने पार्टी के एक नेता अनिल सौमित्र पर ऐसे ही बयान को लेकर तुरंत कार्रवाई की। अनिल सौमित्र ने फेसबुक पर पोस्ट कर महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहे जाने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता हैं। पार्टी ने तुरंत इस पर एक्शन लिया और अनिल सौमित्र को निलंबित कर दिया।
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर में नगर निगम अधिकारी की बैट से पिटाई की। वीडियो सबने देखा। निगम अधिकारी की पिटाई के बाद आकाश को खुद की करतूत पर जरा भी अफसोस नहीं था और नहीं तो जब जेल गए तो पार्टी के कई नेता उनके आवभगत में लगे रहे। आकाश के बल्ले से निकले शॉट की चर्चा हर जगह थी। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी ने यहां तक कह दिया कि बेटा किसी का भी उसे बाहर निकाला जाए।
वहीं, पार्टी ने उज्जैन संभाग के महामंत्री प्रदीप जोशी का जब सेक्स चैट वायरल हुआ तो उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। प्रदीप जोशी को बीजेपी ने निलंबित कर दिया। लेकिन आकाश का कृत भी कोई छोटा नहीं था जो उनके ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गुमटी को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने प्रदर्शन किया। सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि अगर गुमटी हटी तो सड़कों पर खून बहेगा और वो खून अधिकारियों और सीएम कमलनाथ का होगा। अगले दिन उनकी गिरफ्तारी हुई और कोर्ट से जमानत भी मिल गई। इसके बाद बीजेपी ने भी उन्हें तुरंत नोटिस जारी कर दिया।
पिछले दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी। चिट्ठी लिख उन्होंने आकाश और साध्वी पर कार्रवाई के लिए याद दिलाया। साथ ही उन्होंने आकाश विजयवर्गीय की करतूत का वीडियो लिंक भी उस चिट्ठी में भेजा और कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने याद दिलाया कि आपके कहने के बावजूद भी इनलोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।