scriptधान उपार्जन केंद्रों के लिए शुरु हो रही नई व्यवस्था, समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम रखेगी नजर | New system starting for paddy procurement centers | Patrika News
भोपाल

धान उपार्जन केंद्रों के लिए शुरु हो रही नई व्यवस्था, समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम रखेगी नजर

नई व्यवस्था के अनुसार, मध्य प्रदेश के हर जिले में महाप्रबंधक और प्रबंधक उपार्जन केंद्रों की स्थिति पर नजर रखेंगे।

भोपालJan 01, 2023 / 06:27 pm

Faiz

News

धान उपार्जन केंद्रों के लिए शुरु हो रही नई व्यवस्था, समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम रखेगी नजर

मध्य प्रदेश में नए साल से धान उपार्जन केंद्रों की नई व्यवस्था शुरु होने वाली है। आपको बता दें कि, धान उपार्जन और गुणवत्ता को लेकर अब अधिकारियों की टीम तैनात होने वाली है। नई व्यवस्था के अनुसार, मध्य प्रदेश के हर जिले में महाप्रबंधक और प्रबंधक उपार्जन केंद्रों की स्थिति पर नजर रखेंगे। यानी अब से मध्य प्रदेश के सभी उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम नजर रखेंगी।


सरकार की ओर से हर जिले में अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है। वास्तविक किसानों से ही समर्थन मूल्य पर खरीदी और गुणवत्ता की जांच को लेकर अधिकारी नियुक्त किये जाने हैं। व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचने और खराब गुणवत्ता को लेकर पहले टीम द्वारा जांच की जाएगी। किसानों के लिए स्लॉट बुकिंग और केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। किसानों द्वारा बोई गई धान और विक्रय को लेकर जानकारी पहले से दी जाएगी।


गुणवत्ता की जांच करेगी टीम

News

तैनात की जाने वाली उपार्जित धान की गुणवत्ता की भी जांच करेंगे। धान के परिवहन विक्रय और भुगतान स्थिति को लेकर भी निगरानी रखी जाएगी। उपार्जन केंद्रों पर धान विक्रय को लेकर भौतिक सत्यापन किया जाएगा।

 

इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल

https://youtu.be/RJe3-OhjJ60

Hindi News / Bhopal / धान उपार्जन केंद्रों के लिए शुरु हो रही नई व्यवस्था, समर्थन मूल्य खरीदी पर स्पेशल टीम रखेगी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो