चार दिन का अवकाश घोषित
राजधानी भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 14 जनवरी की घोषित की गई है। इसके साथ ही 19 मार्च को रंगपंचमी, 27 को गणेश चतुर्थी और 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी के अवकाश घोषित किए गए हैं।
सभी स्कूल-दफ्तर रहेंगे बंद
स्थानीय अवकाश होने के कारण सरकारी कार्यालयों कोई भी कामकाज नहीं होगा। राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन सहित कई अन्य कार्यालय बंद रहेंगे। साथ स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इन दिनों में जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं सकेगी।
इंदौर में स्थानीय अवकाश घोषित
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर में जिले के स्थानीय अवकाश की सूची जारी की है। जिसमें मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 3 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके साथ ही 22 अगस्त को अहिल्या उत्सव पर हॉफ डे घोषित किया गया है।