ये भी पढें – चीन में फैले HMPV वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी, 24 घंटे में होंगे 5000 टेस्ट
अगले 4 माह में जमीनी काम होगा शुरू
विभाग के इंजीनियर्स के अनुसार बजट तय है। राज्य बजट के बाद निर्माण(New flyover) को शुरू करने की तैयारियां होगी। एजेंसी चयन भी अंतिम चरण में है। गौरतलब है कि छह नंबर की ओर नगरीय प्रशासन विभाग का पालिका भवन समेत बड़ा आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्र है। यहां रोड पर ट्रैफिक को रूकना पड़ता है। ब्रिज बनने के बाद जिसे अरेरा व पुराने शहर, एमपी नगर में गायत्री मंदिर की ओर जाना है, वह ब्रिज से आगे बढ़ जाएगा। इससे नीचे रोड का ट्रैफिक 50 प्रतिशत घट जाएगा। ये भी पढें – सर्दी हुई प्रचंड, बारिश का भी अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी घोषित
यातायात होगा सुगम
ये भी पढें – एमपी से श्रद्धालुओं को महाकुंभ जाना हुआ आसान, शुरू हुई नई स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल अभी व्यापमं चौराहा पर बिना रूके ट्रैफिक नहीं गुजर सकता। चौराहा पार करते ही शौर्य स्मारक के पास से 60 डिग्री से ज्यादा की ऊंचाई वाली चढ़ाई होती है। इसी तरह जब पहाड़ी से नीचे चौराहा की ओर आते हैं तो तेजी से ढलान पर गाड़ी चलती है, जिससे कई बार दुर्घटना की स्थिति बन जाती है। ऐसे में ब्रिज इस चढ़ाई को सुगम करेगा और अरेरा हिल्स व तुलसी नगर व आगे लिंक रोड नंबर दो पर भी यात्रियों को आसानी से पहुंचा देगा।