दरअसल, भोपाल एयरपोर्ट से पहली बार लेट नाइट फ्लाइट शुरु की गई हैं। जिसमें इंडिगो की फ्लाइट पुणे से करीब 157 पैसेंजर को लेकर भोपाल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। फ्लाइट की सभी सीटें फुल रही।
ये भी पढ़ें:
मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन ये रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट संख्या 6ई-258 पुणे रात 1.40 बजे रवाना होगी औऱ रात 3.10 बजे भोपाल लैंड करेगी ।
फ्लाइट संख्या 6ई-257 भोपाल से रात 3.40 बजे रवाना होगी और सुबह 5.15 बजे पुणे लैंड करेगी।
बड़े शहरों से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
सांसद आलोक शर्मा ने बताया कि इसी तरह अगले महीने से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। भोपाल से दतिया और नीमच के लिए भी एयरलाइंस कंपनियों ने विंटर सीजन में शेड्यूल लिए हैं। हमारा लक्ष्य राजधानी भोपाल से अन्य शहरों के लिए ज्यादा से ज्यादा एयर कनेक्टिविटी बढ़ाना है, ताकि लोगों का सफर आसान हो सके।