scriptराजाभोज एयरपोर्ट से अक्टूबर में 1.23 लाख लोगों ने भरी उड़ान, सबसे ज्यादा दिल्ली-मुंबई गए भोपाल के यात्री | 1.23 lakh people flew from Rajabhoj airport in October, maximum passengers from Bhopal went to Delhi-Mumbai | Patrika News
भोपाल

राजाभोज एयरपोर्ट से अक्टूबर में 1.23 लाख लोगों ने भरी उड़ान, सबसे ज्यादा दिल्ली-मुंबई गए भोपाल के यात्री

Rajabhoj Airport : राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर के महीने में 1 लाख 23 हजार 906 हवाई यात्रियों ने देश के अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी है।

भोपालNov 02, 2024 / 10:23 am

Avantika Pandey

rajabhoj airport
Rajabhoj Airport : राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर के महीने में 1 लाख 23 हजार 906 हवाई यात्रियों ने देश के अलग-अलग शहरों के लिए उड़ान भरी है। भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने अक्टूबर के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि फेस्टिवल सीजन होने की वजह से भोपाल एयरपोर्ट (Rajabhoj Airport)पर अक्टूबर के महीने में 1323 उड़ानों का संचालन किया गया। इनमें 355 चार्टर उड़ान शामिल थीं जबकि 968 नियमित विमान शामिल थे।
भोपाल एयरपोर्ट(Rajabhoj Airport) प्रबंधन सवा लाख यात्रियों का आंकड़ा प्रति माह के हिसाब से पार कर चुका है। भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने तकनीकी परिवर्तन और फ्लाइट ऑपरेशन करने वाली कंपनियों की सुविधा के लिए भोपाल एयरपोर्ट के टाइम टेबल में परिवर्तन किया है।
raja bhoj airport
इंडिगो एवं एयर इंडिया(Air India) की भोपाल(Bhopal) से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट(Rajabhoj Airport) के टाइम में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा मुंबई, बेंगलुरु किए शेड्यूल भी बदले गए हैं। अभी भोपाल से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, जयपुर, उदयपुर, रायपुर व लखनऊ के लिए फ्लाइट्स चलाई जा रही हैं।

नया टाइम टेबल

-6ई-5015/22152112/2215 – दिल्ली-भोपालसुबह 7:15-7:50-सुबह 8:25-8:55

-एआई-435/436- एआई-435/436 – दिल्ली-भोपाल-सुबह 7:20 8:00-7:20-8:5

-6ई-368-393 -बदलाव नहीं-बेंगलुरु-भोपाल-सुबह 8:10 8:40-सुबह 8:50 9:20

-6ई-5172-5187-6ई-5172-826 – मुंबई-भोपालसुबह 8:55 9:25 सुबह 10:05 10:35

-6ई-2172-2587-6ई-24335 083 – दिल्ली-भोपाल-शाम 4:30 5:00-दोप. 12:35 1:05

-6ई-6465- 6466 – बदलाव नहीं-बेंगलुरू- भोपाल-रात 9:25 10:10-रात 8:05 8:45

-6ई-5017-2029-6ई-89421 09 – दिल्ली-भोपाल-रात 8:55 9:25-रात 9:20 10:00

Hindi News / Bhopal / राजाभोज एयरपोर्ट से अक्टूबर में 1.23 लाख लोगों ने भरी उड़ान, सबसे ज्यादा दिल्ली-मुंबई गए भोपाल के यात्री

ट्रेंडिंग वीडियो