scriptजिला जज भर्ती 2020 की मुख्य परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान | new dates for District Judge Recruitment 2020 Main Examination | Patrika News
भोपाल

जिला जज भर्ती 2020 की मुख्य परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान

मध्यप्रदेश में 47 पदों पर होनी है जिला जज परीक्षा, पहले 23 सितंबर 2020 को होनी थी परीक्षा..

भोपालFeb 05, 2021 / 05:45 pm

Shailendra Sharma

exams.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश में होने वाली जिला जल भर्ती 2020 की मुख्य परीक्षा की नई तारीखों का एलान कर दिया गया है। पहले ये परीक्षा 23 सितंबर 2020 को होनी थीं लेकिन कोरोना महामारी के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नई परीक्षा तारीखों का ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार जिला जज-2021 भर्ती की प्री परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित होगी।

 

28 फरवरी 2021 को होगी परीक्षा
जिला जज भर्ती परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट की तरफ से जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसके मुताबिक जिला जज भर्ती परीक्षा-2021 की प्री परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आइसोलेशन के साथ एसडी-50 मॉडल के लिए जिन कैंडिडेट्स ने शुल्क नहीं दिया है वह तुरंत अपना शुल्क जमा करें। आइसोलेशन के साथ एसडी-50 मॉडल के लिए उन्हें 277 रुपये 18 प्रतिशत जीएसटी जोड़कर चुकाना है। अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा। यह शुल्क अभ्यार्थी 5 फरवरी से 11 फरवरी तक ऑनलाइन चुका सकते हैं। अब जब परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो चुकी है तो उम्मीद है कि जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड को भी हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा और अभ्यार्थी वहीं से अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा के दौरान अभ्यार्थियों को एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ ही अपना पहचान पत्र भी लाना होगा।

देखें वीडियो- फॉरेस्ट गार्ड की हत्या का LIVE वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7z4vlr

Hindi News / Bhopal / जिला जज भर्ती 2020 की मुख्य परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो