अस्पतालों से निकलवा रही जानकारी
बच्ची को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस आस-पास के अस्पतालों से उन महिलाओं की जानकारी ले रही है जिन्होंने 1 या 2 दिन के भीतर बच्चे को जन्म दिया है। इसके आलावा पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रहीं है ताकि बच्ची के माता-पिता की पहचान की जा सके। पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है जिससे कम समय में बच्ची को छोड़ने वाले व्यक्ति का पता लगाया जाएगा। इस मामले को
भोपाल डीसीपी ने अपने आधीन लेकर बच्ची को इस हालत में छोड़ने वालों का पता लगाकर उन्हें सजा देने कि बात कही है।
यह भी पढ़े – 68 साल बाद होगा बदलाव, एमपी के 5 बड़े जिलों में बनेंगे 150 नए ब्लॉक बच्ची की हालत स्थिर
नवजात की कमला नेहरू अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसकी हालत अभी स्थिर है। उन्होंने बताया कि उसकी नाभि की नाल भी अभी तक नहीं कटी है। इससे यह पता चलता है कि वह नवजात है। फिलहाल उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।