शहर के पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि शनि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए नीलम रत्न को धारण किया जाता है। ये रत्न बहुत ही जल्दी अपना प्रभाव दिखाता है। कुछ लोगों को नीलम पहनने से इसके नकारात्मक परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। ज्योतिष के मुताबिक कन्या , मिथुन और वृश्चिक राशि को ये रत्न जरूर पहनना चाहिए। इनके लिए ये रत्न काफी लाभदायक होता है। अगर आप भी नीलम रत्न को धारण करते हैं तो इससे जुड़ी कुछ बातों के ध्यान में रखना बहुत जरूरी है। जानिए नीलम रत्न पहनने से पहले ध्यान योग्य बातें…
जानिए क्या है नीलम रत्न का स्वभाव
शनि का रत्न नीलम है। जिस प्रकार शनि शक्तिशाली और लंबे समय तक असर दिखाने वाला ग्रह है, उसी प्रकार नीलम भी चमत्कारी रत्न है। नीलम के विषय यह माना जाता है कि इसमें बनाने और बिगाड़ने दोनों तरह की शक्ति होती है। इसे यूं भी कह सकते हैं कि जिसे यह रास आ जाए उसे राजा बना सकता है। अगर यह किसी को अशुभ प्रभाव देने लगे तो राजा को रंक बनाने में भी इसे देर नहीं लगती।
ऐसे करें असली नीलम की पहचान
नीलम की कीमत भी अधिक होती है। इसमें अलग-अलग किस्म होती हैं। नीलम 35 रुपये कैरट से 50 हजार रुपये प्रति कैरेट तक बाजार में मिल जाता है। जानकारों के मुताबिक अच्छी क्वालिटी के नीलम को दूध में डाल दे तो यह दूध के रंग को भी नीला कर देता है।
चमकीला और चिकना
नीलम रत्न की एक और पहचान यह है कि यह दिखाई देने में चमकीला और चिकना होता है। पानी से भरे कांच के गिलास में यदि नीलम को रखें तो पानी के ऊपर नीली किरण दिखाई देने लगती है। मोर के पंख की तरह इसका रंग नीला होता है। यह पारदर्शी होता है। इसके ऊपर रोशनी डालने पर नीली आभा छिटकती है।
घनत्व और वजन की जांच करें
असली नीलम रत्न को पहचानने का एक तरीका उसके घनत्व की जांच करना भी है। यह एक भारी रत्न है। इसके एक घर सेंटीमीटर पीस में 3.98 ग्राम वजन होता है। इसलिए नीलम को लेने से पहले इसके वजन की जांच कर लें।
जरूर ध्यान रखें ये बातें
– अगर आप नीलम रत्न धारण करते है तो इसका प्रभाव तेजी से दिखता है। ऐसे में अगर यह रत्न आपके लिए सकारात्मक फल देने वाला नहीं है तो आंखों में तकलीफ महसूस होने लगती है।
– अगर नीलम रत्न आपके लिए प्रतिकूल हो तो इसे धारण करने के बाद आपके साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है या आपको बड़ी चोट लग सकती है।
– नीलम रत्न धारण करना आपके लिए शुभ न हो तो इसका नकारात्मक प्रभाव आपकी आर्थिक स्थिति पर भी देखा जा सकता है यानी आपको पैसों का नुकसान होने लगता है।
– जिस व्यक्ति के लिए नीलम धारण करना अनुकूल नहीं होता, उन्हें इसे पहनने के बाद बुरे और डरावने सपने भी आ सकते हैं। जो इस बात का संकेत होते हैं कि आपके लिए ये रत्न शुभ नहीं है।
– जिन लोगों के लिए नीलम रत्न पहनना शुभ और अनुकूल होता है, उनके सालों के अटके अधूरे काम पूरे होने लगते हैं या पहले किए गए कामों का पॉजिटिव असर जीवन पर दिखने लगता है।
– जिन लोगों के लिए नीलम धारण करना शुभ होता है, उन्हें इसे पहनने के कुछ दिनों बाद ही लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां से छुटकारा मिलने लगता है।
– जिनके लिए नीलम पहनना शुभ होता है, उन्हें नीलन धारण करने के बाद आर्थिक लाभ मिलने लगते हैं। नौकरी और बिजनेस में उन्नति मिलना भी नीलम के शुभ होने का संकेत होते हैं।
– नीलम धारण करने के बाद आपकी दुर्घटनाएं टल जाना या नुकसान होते-होते परिस्थिति संभल जाना भी इसी बात का संकेत होता है कि आपके लिए यह रत्न शुभ है।