scriptमध्य प्रदेश अब बदलने वाला है इस शहर का नाम, नया नाम होगा भेरूंदा | Nasrullaganj will be changed name The new name Bherunda | Patrika News
भोपाल

मध्य प्रदेश अब बदलने वाला है इस शहर का नाम, नया नाम होगा भेरूंदा

नसरुल्लागंज का नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार को भेजा प्रस्ताव

भोपालApr 25, 2022 / 03:12 pm

Hitendra Sharma

city_name_change_nasrullahganj.png

भोपाल. मध्य प्रदेश में शहरों के नाम बदलने का शिलशिला का अबी खत्म नहीं हुआ है। होशंगाबाद के नाम बदलकर नर्मदापुरम कर दिया गया था अब इस शहर का नाम बदलने जा रहे है। प्रदेश सरकार ने शहर के नाम बदलने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया है। अब इस शहर का नाम “भेरूंदा” रखा जाएगा।

मध्य प्रदेश में एक और शहर के नाम बदलने को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के होशंगाबाद और बाबई के बाद अब नसरुल्लागंज का भी नाम बदलने जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने नसरुल्लागंज का नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। अब नसरुल्लागंज कोभेरूंदा नाम से जाना जाएगा । केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भेरूंदा हो जाएगा ।

यह भी पढ़ें

सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस, अब घोषणा-पत्र पर कर रही फोकस



प्रदेश सरकार ने इससे पहले होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया है। वहीं होशंगाबाद जिले के बाबई जो महान कवि माखन लाल चतुर्वेदी का जन्मस्थान है, नाम बदलकर माखन नगर कर दिया था। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने इन दोनों ही जगहों के नाम बदलने की घोषणा 3 फरवरी 2022 को की थी। प्रदेश में शहरों के नाम बदलने पर सियासी बयानबाजी शुरू हो जाती है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8aan4i

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश अब बदलने वाला है इस शहर का नाम, नया नाम होगा भेरूंदा

ट्रेंडिंग वीडियो