गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘भोपाल में गले में पट्टा बांधकर हिंदू युवक को भौंकने के लिए बाध्य करने जैसी अमानवीय घटना पर भी चचाजान दिग्विजय सिंह जी से लेकर दिल्ली से भोपाल तक किसी भी कांग्रेसी ने एक शब्द भी कहना जरूरी नहीं समझा।’ हालांकि, ट्वीट किए जाने तक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टी हुई थी। ऐसे में गृहमंत्री ने तबतक 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए कहा था कि, ‘प्रदेश में ऐसी घृणित मानसिकता वालों को कुचल दिया जाएगा।’
यह भी पढ़ें- कमलनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक : हेलीकॉप्टर के पंखें से टकराया झंडा, बड़ा हादसा टला, VIDEO
दिग्विजय पर तंज
वहीं, अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘एक व्यक्ति के गले में पट्टा बांधकर अमानवीय कृत्य करने वालों की निंदा करने के लिए कांग्रेस के दिल्ली से भोपाल तक और भोपाल से लेकर गांव की चौपाल तक कांग्रेस के नेताओं की ओर से एक शब्द नहीं निकला। वे चचाजान दिग्विजय सिंह जो उत्तराखंड और विदेश तक की घटनाओं पर तत्काल ट्वीट करते हैं, पर भोपाल की घटना पर उन्होंने भी एक शब्द नहीं कहा।’
कमलनाथ पर हमला
गृहमंत्री ने ये भी कहा कि, ‘कमलनाथ जो कहते थे हिंदू हूं, बेव-कूफ नहीं हूं। वो हिंदू का ही बेटा था, जिसके गले में पट्टा बांधकर भौंकने को कहा गया। धर्म परिवर्तन की जहां बात आई, एक शब्द नहीं बोला। एक ने भी निंदा नहीं की, बुलडोजर चलने पर आपत्ति कर रहे हो। सारा काम विधि सम्मत हुआ है। विधि के अनुसार ही सरकार काम कर रही है। आप तुष्टीकरण की राजनीति करत हो, ये प्रदेश की जनता अच्छे से समझ रही है। कांग्रेस की मानसिकता स्पष्ट हो रही है।’
ऐसी विकृत मानसिकता को कुचल देंगे
पीड़ित के भाई ने कहा कि, और भी लोगों ने धर्मांतरण की आशंका जताई है। इसे लेकर नरोत्तम मिश्र ने कहा कि, ‘पुलिस हर एंगल पर जांच करेगी, जो भी धर्मांतरण की कोशिश करेगा, इस तरह से अमानवीय कृत्य करेगा। इस तरह की मानसिकता को प्रदेश में कुचल देंगे।’