जल्द से जल्द लेना चाहिए निर्णय
धरना स्थल पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में 17 नवंबर को आयोजित जनसुनवाई के पैनल की एक रिपोर्ट पेश करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेशाध्यक्ष सरोज बादल एवं नर्मदा युवा सेना के प्रमुख प्रवेश अग्रवाल ने विस्थापितों के विभिन्न वर्गों की अलग-अलग समस्याओं को बिंदुवार उठाया। बादल ने कहा कि कमलनाथ सरकर को आंदोलन द्वारा उठाए गए मुद्दों पर न ही सिर्फ चर्चा करनी चाहिए बल्कि उस पर जल्द से जल्द ठोस निर्णय लेने चाहिए।
आरबीसी के प्रमुख सचिव और आयुक्त के साथ आंदोलनकारियों की बैठक हुई जिसमें फसल नुकसान की भरपाई के सम्बंध में चर्चा हुई। जिन फसलों का बीमा होता है, जो प्राकृतिक आपदा के कारण फसल नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई पर चर्चा हुई। जलाशय का पानी भरने के कारण जो फसल बरबाद हुई है, जैसे बिजली ट्रासंफॉर्मर जलमग्न होने के कारण फसलों को पानी नहीं देने से भी फसलें सूखी हैं। कई खेत टापू बनने के कारण और कृषि भूमि पुनर्वास स्थलों से पुल-पुलियां नहीं बनने के कारण जो दूरी बढ़ी है जैसे करोंदिया, भवरियाँ, एकलरा आदी अन्य गांव में खेत दूर होने से भी फसल नुकसान हुआ है। जहां एक एकड़ से तीन एकड़ के छोटे आदिवासी किसान 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करके 1200 -1400 रुपए का वाहन भाड़ा देकर अपने खेतों से उपज लाते हैं तब खेती क्या फायदे का धंधा बन सकती है? जबकि बिना अर्जन की गई कृषि भूमि भी डूब गई व अर्जित होते हुए भी सम्पूर्ण पुनर्वास लाभ दिए बिना कृषि भूमि डुबाई गई उनकी फसल नुकसान की भरपाई करने की बात की गई। 15 दिवस के अंदर सर्वे कराकर हर खेत का करवाकर फसल नुकसानी की भरपाई की बात की गई है।