मध्य प्रदेश सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के होने जा रहे हैं। इसलिए हमारे संगठन ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने के लिए 69 फीट लंबा केक काट काटा है। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। यहां मौजूद लोग पीएम मोदी के मुखौटे पहने रहे।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- भारत के यशस्वी, कर्मठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को जन्मदिन की कोटि-कोटि बधाई। आपके कुशल नेतृत्व में देश का सम्मान अनंत आकाश की ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है। यह गौरव और सम्मान ऐसे ही दिन-दूना रात चौगुना बढ़े और भारत के विश्व गुरु बनने का सपना साकार हो। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ, आधुनिक न्यू इंडिया के निर्माण के आपके संकल्प को हम साकार करेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु, सदैव स्वस्थ, प्रसन्न रहें और मां भारती की अनवरत सेवा करते रहें।
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता गोपाल भार्गव ने कहा- नरेन्द्र मोदीजी आपके ऊर्जावान नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रभक्ति का नवीन आयाम प्रारंभ हुआ है। आपकी निष्पक्ष कार्यप्रणाली से समाज में सकारात्मकता का नवीन बोध जागृत हुआ है। आपका मार्गदर्शन हमें सतत मिलता रहे। आपके स्वस्थ एवं यशस्वी जीवन के लिए यही शुभकामनाएं।