पढ़ें ये खास खबर- href="https://www.patrika.com/mandsaur-news/coronawarrior-student-donate-15-thousand-rupees-in-cm-relief-fund-6004550/" target="_blank" rel="noopener">#CoronaWarriors : लैपटॉप खरीदने के लिए 4 साल से जोड़ रहा था रुपये, ये कहकर CM Relief Fund में किये दान
इन लोगों ने मिलकर किया अंतिम संस्कार
महिला की अंतिम यात्रा में शामिल टीलाजमालपुरा निवासी शाहरुक ने बताया कि, मृतक महिला और उनके पति क्षमा रामदेव इलाके में ही रहते हैं। पिछले कई दिनों से महिला भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती थी। उसे टीबी की शिकायत थी। मंगलवार रात करीब 4 बजे महिला की मौत हो गई। इसके बाद सुबह से ही मृतका के पति द्वारा रिश्तेदारों को सूचित किया गया, लेकिन लॉकडाउन के चलते कोई भी रिश्तेदार शोक में शामिल नहीं हो सका। ऐसे में उनके साथ मौहल्ले में रहने वाले इरफान, पप्पू, नदीम, अकबर, रफीक, मोहसिन, मौनिस आद लोगों ने आगे आकर हिन्दू नियमों का पालन करते हुए महिला का अंतिम संस्कार किया।
पढ़ें ये खास खबर- तस्वीरें झकझोर देंगी : एंबुलेंस नहीं मिली तो मरीज को स्कूटर पर लेकर पहुंचे, डॉक्टर बोले- ये तो रास्ते में ही दम तोड़ चुके थे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की तारीफ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘इंदौर के साउथ तोड़ा के बाद आज भोपाल के टीला जमालपुरा इलाक़े से भी सामने आयी साम्प्रदायिक सद्भाव की तस्वीर। एक हिन्दू महिला की अर्थी को मुस्लिम समाज के युवकों ने कांधा दिया।